Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Jun, 2025 12:36 PM

Maharajganj News: बीते सोमवार को महाराजगंज जनपद के नेशनल हाईवे-24 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गूगल मैप के निर्देशों पर चल रहा एक कार चालक गलती से एक निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गया, जहां कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग...
Maharajganj News: बीते सोमवार को महाराजगंज जनपद के नेशनल हाईवे-24 पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गूगल मैप के निर्देशों पर चल रहा एक कार चालक गलती से एक निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गया, जहां कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बचा लिए गए।
क्या हुआ हादसे में?
यह घटना सोनौली-गोरखपुर हाईवे के फरेंदा क्षेत्र में हुई, जहां एक पुल का निर्माण अंतिम चरण में है। लखनऊ नंबर की कार नेपाल की ओर जा रही थी और ड्राइवर गूगल मैप के सहारे रास्ता तय कर रहा था। मैप की गलत दिशा और मौके पर मौजूद डाइवर्जन की स्पष्ट जानकारी ना होने के कारण, चालक सीधे अधूरे पुल पर चढ़ गया। पुल अचानक खत्म हो गया और कार आगे जाकर लटक गई। पुल पर लगी लोहे की सरिया में फंसकर गाड़ी झूलती रह गई।
स्थानीय लोगों ने बचाई जान
हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और फुर्ती से काम करते हुए कार में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ देर बाद कार को भी सुरक्षित निकाल लिया गया।
गूगल मैप से बढ़ रहा खतरा
यह पहला मामला नहीं है जब गूगल मैप की वजह से हादसा हुआ हो। इससे पहले भी कई गंभीर घटनाएं हो चुकी हैं।
- बरेली (UP): गूगल मैप के सहारे यात्रा कर रहे तीन युवकों की निर्माणाधीन पुल से गिरकर मौत हो गई थी।
- ग्रेटर नोएडा: गूगल मैप के अनुसार चल रही एक कार गहरे नाले में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
सबक और चेतावनी
इन घटनाओं से साफ है कि गूगल मैप पर पूरी तरह भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है, खासकर उन जगहों पर जहां निर्माण कार्य या डाइवर्जन चल रहा हो। तकनीक सहायक जरूर है, लेकिन हर बार पूरी तरह सटीक नहीं होती।
सावधानी जरूरी
- अनजान रास्तों पर गाड़ी चलाते समय सड़क के संकेतों पर ध्यान दें।
- रात के समय या कम रोशनी में, गूगल मैप के अलावा स्थानीय लोगों से मार्ग पूछना बेहतर है।
- निर्माणाधीन क्षेत्रों में ड्राइविंग करते समय बेहद सतर्क रहें।