लखनऊः BJP सांसद के बेटे को गोली मारी, ट्रामा सेंटर में भर्ती

Edited By Pardeep,Updated: 03 Mar, 2021 07:08 AM

lucknow bjp mp s son shot out of danger admitted to trauma center

बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर को बदमाशों ने मंगलवार देर रात छठे मिल के पास गोली मारकर घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव थाना क्षेत्र के छटे मील पर बाइक सवार बदमाशों ने मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद

लखनऊः बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष किशोर को बदमाशों ने मंगलवार देर रात छठे मिल के पास गोली मारकर घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मड़ियांव थाना क्षेत्र के छटे मील पर बाइक सवार बदमाशों ने मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के 30 वर्षीय बेटे आयुष को गोली मार कर फरार हो गए है।
PunjabKesari
घटना की जानकारी लगते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आयुष को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बेटे को गोली लगने की सूचना मिलते ही सांसद कौशल किशोर फौरन ट्रामा सेंटर पहुंचे। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। 

इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि सांसद के बेटे को गोली पारी गई है। गोली उसके सीने में लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। लड़के ही हालत स्थिर  है। वारदात की जांच-पड़ताल की जा रही है। 

 


 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!