Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Mar, 2025 02:08 PM

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शनिवार रात को बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव जरसेनी में एक मजदूर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक किसान रामपाल, जो अपनी बहन के मुर्गी फार्म पर सो रहा था, पर रात करीब 2 बजे बदमाशों ने हमला किया। उनकी...
Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शनिवार रात को बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव जरसेनी में एक मजदूर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक किसान रामपाल, जो अपनी बहन के मुर्गी फार्म पर सो रहा था, पर रात करीब 2 बजे बदमाशों ने हमला किया। उनकी पत्नी असलेश कुछ दूरी पर सो रही थीं और गोली चलने की आवाज सुनकर जाग गईं, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।
मुर्गी फार्म में सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रामपाल जोकि संभल जिले के थाना धनारी क्षेत्र के गांव खजरा छपरा का निवासी था, पिछले कई साल से अपनी बहन नेमवती के साथ जरसेनी गांव में रह रहा था। उनके परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटियां शादीशुदा हैं, जबकि बेटा बाहर मजदूरी करता है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस रविवार सुबह करीब 8 बजे घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों के अनुसार, उनके बीच कोई रंजिश नहीं थी, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस घटना ने गांव में दहशत फैला दी है, और लोग इस गंभीर अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।