Edited By Ramkesh,Updated: 17 Apr, 2025 05:53 PM

जिले में बेटी की शादी से 10 दिन पहले भावी दामाद के साथ कथित तौर पर फरार हुई 39 वर्षीय महिला बुधवार को दादों थाना की पुलिस के समक्ष पेश हुई। मनोहरपुर गांव की रहने वाली सपना देवी ने पुलिस के समक्ष कथित तौर पर बयान दिया कि भावी दामाद 25 वर्षीय राहुल के...
अलीगढ़: जिले में बेटी की शादी से 10 दिन पहले भावी दामाद के साथ कथित तौर पर फरार हुई 39 वर्षीय महिला बुधवार को दादों थाना की पुलिस के समक्ष पेश हुई। मनोहरपुर गांव की रहने वाली सपना देवी ने पुलिस के समक्ष कथित तौर पर बयान दिया कि भावी दामाद 25 वर्षीय राहुल के साथ उनका संबंध क्षणिक नहीं है बल्कि वह इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। सपना देवी ने कथित तौर पर कहा, ‘‘यह कोई अल्पकालिक संबंध नहीं है। यह जीवन भर चलने वाला रिश्ता है।
बेटी की शादी के दस दिन पहले दामाद संग फरार हुई थी महिला
अधिकारियों के मुताबिक छह अप्रैल को बेटी की शादी से महज दस दिन पहले सपना देवी लापता हो गई थीं, जब परिवार ने पुलिस को इसकी सूचना दी तो जानकारी मिली की पड़ोस में रहने वाला राहुल भी गायब है जिससे सपना देवी की बेटी की शादी होने वाली थी। राहुल ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि उसने सपना की हालत को देखते हुए यह कदम उठाया। राहुल ने कहा, ‘‘ सपना ने मुझे बताया कि उसका परिवार उसे परेशान कर रहा है और वह आत्महत्या करने के बारे में भी सोच रही है। मैं उसकी मदद करना चाहता था।
सास और दामाद करना चाहते हैं शादी
राहुल ने कहा कि अब दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि सपना के परिवार ने राहुल को मोबाइल फोन दिया था जिसके माध्यम से दोनों करीब आए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने बुधवार देर रात संवाददाताओं को बताया, ‘‘ युगल दादों पुलिस थाना में पेश हुआ और बाद में उन्हें पूछताछ के लिए मडराक पुलिस थाना भेज दिया गया। उन्हें आज मजिस्ट्रेट के सामने उनका बयान दर्ज किया जाएगा।''
सास और दामाद ने किया सरेंडर
एसपी जैन ने यह भी पुष्टि की कि दोनों बिहार के सीतामढ़ी गए थे और फिर नेपाल चले गए थे। जैन ने बताया, ‘‘सपना देवी और राहुल के मुताबिक उन्हें लगा कि वह फंसते जा रहे हैं और उन्होंने स्वेच्छा से वापस लौटने और पुलिस के सामने पेश होने का फैसला किया।
पति के आरोप को महिला ने किया खारिज
इस बीच, सपना के पति जितेंद्र, उनकी बेटी और उनके भाई पुलिस थाना पहुंचे और मांग की कि सपना अपने साथ कथित तौर पर ले गए पांच लाख रुपये नकद और गहने वापस करें। सपना ने आरोप से इनकार करते हुए इसे ‘‘पूरी तरह से मनगढ़ंत'' बताया। मामला अभी भी जांच के दायरे में है क्योंकि पुलिस युगल के आधिकारिक बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
युवक के पिता ने उसकी सास पर वशीकरण का लगाया आरोप
राहुल के पिता ने उसकी सास पर बेटे को ताबीज से वशीकरण करने का आरोप लगाया है। पिता ने बताया कि जब बेटे की सास हमारे घर आई, तभी उसे दो ताबीज बांधे थे। तभी से बेटे का व्यवहार बदल गया। युवक के पिता ने रविवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में बेटे की होने वाली सास पर उसे बरगलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब बेटे की तबीयत खराब हुई, तब उसकी होने वाली सास यहां आकर पांच दिन तक रही। तभी वह बेटे के लिए दो ताबीज लेकर आई थी। एक ताबीज गर्दन दूसरा कमर में बांधा था। अब उसके गायब होने पर अहसास हो रहा है कि यह सब उसी ताबीज से हुए वशीकरण का नतीजा है। महिला ही हमारे बेटे को बरगलाकर ले गई है। फिलहाल सास और होने वाले दामाद की लव स्टोरी सुर्खियों हैं अब दोनो पुलिस की गिरफ्त में हैं।