सास भी शर्माए! दिलफेंक आशिक निकला दामाद, एक नहीं, दो नहीं... 3 बार मोहब्बत में फरार हो चुका है राहुल

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Apr, 2025 11:01 AM

aligarh news rahul has already fled with 2 women

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शादी से महज कुछ दिन पहले सास को लेकर फरार हुए राहुल को लेकर अब चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। फरार महिला के पति जितेंद्र ने मीडिया को बताया कि अब कई लोग अलग-अलग माध्यमों से इस बात की जानकारी दे...

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शादी से महज कुछ दिन पहले सास को लेकर फरार हुए राहुल को लेकर अब चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। फरार महिला के पति जितेंद्र ने मीडिया को बताया कि अब कई लोग अलग-अलग माध्यमों से इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि राहुल का चरित्र पहले से ही संदिग्ध था। राहुल इस तरह का कदम पहली बार नहीं उठा रहा है, इससे पहले भी वह 2 महिलाओं को लेकर फरार हो चुका है।

पहले भी हुआ था समझौता, इसलिए नहीं खुल पाई पोल
मिली जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र ने बताया कि पूर्व में राहुल द्वारा की गई ऐसी घटनाओं पर पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी। परिवार के स्तर पर ही मामले को सुलझा लिया गया, जिससे ये मामले दबे रह गए और राहुल की सच्चाई सामने नहीं आ सकी। जितेंद्र ने कहा कि मेरी पत्नी तीसरी महिला है जिसे लेकर राहुल फरार हुआ है। अब लोग फोन करके बता रहे हैं कि उसका चाल-चलन पहले भी ठीक नहीं था।

गहने और नकदी लेकर फरार
घटना 7 अप्रैल की शाम की बताई जा रही है, जब राहुल और उसकी होने वाली सास घर से जेवरात और नकद लेकर गायब हो गए। घटना के बाद से दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

रूद्रपुर नहीं, कासगंज में मिली अंतिम लोकेशन
इस बीच एक और खुलासा सामने आया है। जितेंद्र के अनुसार, पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि राहुल और अनीता की अंतिम लोकेशन रूद्रपुर नहीं, बल्कि कासगंज में मिली थी। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि  जब लोकेशन ट्रेस हो चुकी है, तब भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। पुलिस की ढिलाई से हम परेशान हैं।

परिवार की मांग- जल्द हो कार्रवाई
परिवार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से मामले में देरी हो रही है। वे चाहते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाए। मामले में अब कई सवाल उठने लगे हैं कि क्या राहुल अकेले ही इस सबका मास्टरमाइंड है या उसके पीछे कोई और भी है?

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

106/4

14.0

Rajasthan Royals

Delhi Capitals are 106 for 4 with 6.0 overs left

RR 7.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!