DMK प्रमुख करुणानिधि के निधन पर बिहार में दो दिन का राजकीय शोक घोषित

Edited By prachi,Updated: 08 Aug, 2018 02:40 PM

two day state mourning in bihar declared

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए बिहार में आठ और नौ अगस्त को राजकीय शोक घोषित किया है। डीएमके प्रमुख के निधन के चलते मुख्यमंत्री सहित कई राजनीतिक दलों ने अपने सारे...

पटना: तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए बिहार में आठ और नौ अगस्त को राजकीय शोक घोषित किया है। डीएमके प्रमुख के निधन के चलते मुख्यमंत्री सहित कई राजनीतिक दलों ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, बुधवार को सीएम नीतीश अनुसूचित जाति और जनजाति छात्र छात्राओं के लिए कई योजनाओं का शुभारंभ करने वाले थे। इन सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त रालोसपा(राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी) के महिला प्रकोष्ठ का बुधवार को मुजफ्फरपुर कांड को लेकर उपवास-धरना कार्यक्रम आयोजित था उसे स्थगित कर दिया गया है। 
PunjabKesari
इससे पहले नीतीश कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रख्यात राजनीतिज्ञ, डीएमके प्रमुख एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि जी का निधन दु:खद है। उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों को हमेशा ऊपर रखा। वंचित वर्गों के उत्थान हेतु उनके योगदान को सभी हमेशा याद रखेंगे। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!