स्‍वतंत्रता दिवस पर दिए PM मोदी के भाषण के फैन हुए शत्रुघ्न सिन्हा, ट्वीट कर की तारीफ

Edited By prachi,Updated: 18 Aug, 2019 04:47 PM

shatrughan sinha became a fan of pm modi speech

भाजपा में रहते हुए प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा अब कांग्रेस का हाथ थामने के बाद पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से दिए प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की तारीफ...

पटनाः भाजपा में रहते हुए प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा अब कांग्रेस का हाथ थामने के बाद पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से दिए प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की तारीफ की है।

सिन्‍हा ने ट्वीट कर कहा कि चूंकि मैं अपने कॉमेंट को लेकर प्रसिद्ध या कुख्‍यात रहा हूं, मैं यहां पर एक बात स्‍वीकार करना चाहता हूं कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपका लाल किले से 15 अगस्‍त को दिया गया भाषण बहुत सा‍हसिक, तथ्‍यपरक और विचारोत्‍तेजक था। इसमें देश के समक्ष मौजूद सभी समस्‍याओं का बेहद अच्‍छे से जिक्र था।

एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर आपके समय हो और नदियों को जोड़ने की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा करने की इच्‍छा हो तो मैं आपसे बात कर सकता हूं। यह देश में बाढ़ को रोकने में बेहद मददगार साबित होगा।

बता दें कि भाजपा में रहते हुए सिन्हा अकसर पीएम मोदी पर निशाना साधते रहते थे। इसके चलते लोकसभा चुनाव से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था और पटना साहिब की सीट से चुनाव भी लड़ा था। इन चुनावों में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!