चिराग पासवान का दावा- बिहार उपचुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी NDA

Edited By prachi,Updated: 20 Oct, 2019 05:18 PM

chirag paswan claimed nda victory

बिहार में सोमवार को 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीटों उपचुनाव होना जा रहे हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। सभी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इसी बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी एनडीए की सभी सीटों पर जीत का...

पटनाः बिहार में सोमवार को 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीटों उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। सभी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इसी बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी एनडीए की सभी सीटों पर जीत का दावा किया है।

चिराग पासवान ने कहा कि राज्य में लोकसभा और विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार की ही जीत होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारा दावा था कि हम बिहार की 40 सीट जीतेंगे और हमारी 39 पर जीत हुई। चिराग ने कहा कि उपचुनाव में भी एनडीए जीत हासिल करेगी।

पासवान ने कहा कि महगठबंधन में सब अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं और दोस्ताना संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन आज आपस में ही चुनाव लड़ रहा है। चिराग ने कहा कि इस चुनाव में विपक्षी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो जाएगी, बल्कि अन्य राज्यों में भी एनडीए अप्रत्याशित जीत दर्ज करेगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!