दारू पार्टी कर रहे युवकों पर गुस्साए गजराज (Pics)

Edited By ,Updated: 11 Mar, 2016 01:10 PM

river young man party

रामनगर में कौसी नदी के किनारे 3 युवकों को दारु पार्टी करना महंगा पड़ गया। शुक्र है कि हाथी का मूड अच्छा और उनसे पार्टी कर रहे युवकों पर हमला नहीं...

रामनगर: रामनगर में कौसी नदी के किनारे 3 युवकों को दारु पार्टी करना महंगा पड़ गया। शुक्र है कि हाथी का मूड अच्छा और उनसे पार्टी कर रहे युवकों पर हमला नहीं किया। अगर हाथी युवकों पर हमला कर देता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। 

जानकारी के अनुसार 3 शराबी नदी के किनारे बैठकर पार्टी कर रहे थे। 2-3 पैग लगाने के बाद युवकों को दारु का नशा होने लगा। युवकों को दारु पीने के बाद इतना नशा हो गया था कि उन्होंने इतने बडे़ टस्कर (हाथी) को अपने पास आते ही नहीं देखा। 

आपको बता दें कि अमूमन टस्कर लोगों पर जानलेवा हमला करने को उतारू रहता है। यह बात अच्छी रही कि हाथी का मन उस समय ठीक था, नहीं तो युवकों को किसी बड़े हादसे का शिकार भी होना पड़ सकता था। हाथी को अपनी ओर आता देख जिसको जहां जगह मिली उसी तरफ भाग गया। 

वहीं दूसरी तरफ गांव में पक्षी अवलोकन करते हुए वन्य जीव छायाकार दीप रजवार की नजर जैसे ही हाथी और शराबियों पर पड़ी। उन्होंने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!