Edited By ,Updated: 26 Jan, 2017 02:13 PM

जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा संख्या 292 है गैंसारी। साल 2012 के आंकड़ों के अनुसार इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या....
गैंसारी विधानसभा संख्या-292
आंकड़े 16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के अनुसार
जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा संख्या 292 है गैंसारी। साल 2012 के आंकड़ों के अनुसार इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 99 हजार 438 है। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 64 हजार 171है। जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 35 हजार 263 है। इस सीट पर हुए पिछले तीन विधानसभा चुनावों में दो बार समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली है। जबकि एक बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार सीट पर कौन बाजी मारता है। फिलहाल सभी पार्टियों ने चुनावों के लिए अपनी कमर कस ली है। साथ ही सीट पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश करनी शुरु कर दी है।

आइए नजर डालते हैं पिछले तीन विधानसभा चुनाव के परिणामों पर-
16वीं विधानसभा चुनाव 2012 के नतीजे
16वीं विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के शिव प्रताप यादव ने 33.75 फीसदी मत प्राप्त कर बीएसपी के अलाउद्दीन को हराया था। जबकि बीजेपी के शैलेष कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं कांग्रेस की फिदा मोहम्मद को 13.87 फीसदी मतों के साथ चौथे स्थान पर रहना पड़ा था।

15वीं विधानसभा चुनाव 2007 के नतीजे
15वीं विधानसभा चुनाव में बीएसपी के अलाउद्दीन ने इस सीट पर अपना कब्जा किया था। अलाउद्दीन ने समाजवादी पार्टी के शिव प्रताप यादव को हराकर जीत हासिल की थी। बीजेपी के बिंदुलाल सेठी तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था। जबकि कांग्रेस के नुरुल हसन को सिर्फ 04.46 फीसदी मतों के साथ चौथे स्थान पर सुंतष्ट करना पड़ा था।
14वीं विधानसभा चुनाव 2002 के नतीजे
14वीं विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के शिवप्रताप ने भारतीय जनता पार्टी के बिंदु लाल को हराकर जीत हासिल की थी। वहीं बीएसपी के अलाउद्दीन को तीसरे स्थान पर रहना पड़ा था। जबकि कांग्रेस की फिदा मोहम्मद चौथे स्थान पर रहे थे।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें