तीरथ सिंह रावत बोले- कोविड के बावजूद दिव्य और भव्य होगा हरिद्वार महाकुंभ

Edited By Nitika,Updated: 07 Apr, 2021 05:44 PM

haridwar mahakumbh will be divine and grand despite covid

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि महामारी के बावजूद इस वर्ष का महाकुंभ पूरी सतर्कता बरतते हुए दिव्य और भव्य होगा।

 

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि महामारी के बावजूद इस वर्ष का महाकुंभ पूरी सतर्कता बरतते हुए दिव्य और भव्य होगा।

हरिद्वार में महाकुंभ-2021 हेतु 153.73 करोड़ रुपए की 31 विकास योजनाओं का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि महाकुंभ 12 साल में एक बार होता है। हरिद्वार कुंभ को ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व का बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भव्य और दिव्य होना चाहिए परंतु साथ ही साथ कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन भी होना चाहिए।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने कहा कि कुंभ स्नान के लिए जिन लोगों ने 12 वर्ष पूर्व मन्नत मांगी थी, वे हरिद्वार और ऋषिकेश के घाटों पर गंगा स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में साधु संतों और अखाड़ों की हर सुविधा का ख्याल रखा जाएगा, जिसके लिए सरकार दिन रात जुटी हुई है।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!