Edited By prachi,Updated: 11 Sep, 2019 12:07 PM

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद रिक्त हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कैबिनेट मंत्री के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर छह माह के भीतर उपचुनाव करवाया जाना...
देहरादूनः उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद रिक्त हुई पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। कैबिनेट मंत्री के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर छह माह के भीतर उपचुनाव करवाया जाना है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने कहा कि पिथौरागढ़ में होने वाले उपचुनाव के लिए ईवीएम उत्तर प्रदेश के बरेली से आएगी। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि ईवीएम के देहरादून पहुंचने के बाद इसकी फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) की जाएगी। इसके बाद पिथौरागढ़ विधानसभा के जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को ईवीएम संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उपचुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी के नाम भी जल्द ही घोषित कर देंगे। इस सीट पर नवंबर के आखिर तक चुनाव होने की संभावना है।