Edited By Harman Kaur,Updated: 04 Apr, 2023 02:16 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित एक अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया...
गाजियाबाद (फारुख सिद्दीकी): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में स्थित एक अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद मरीज के परिजनों ने हॉस्पिटल में हंगामा शुरू कर दिया। बात बढ़ती देख अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि उनके मरीज की मौत गलत ऑपरेशन से हुई है।

जानें क्या है पूरा मामला?
बता दें कि घटना जिले के थाना शालीमार गार्डन के 80 फूटा रोड पर स्थित स्पर्श हॉस्पिटल की है। जहां बीते दिनों किडनी में पथरी का ऑपरेशन कराने गए युवक की अस्पताल प्रबंधक और स्टाफ डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। वहीं, बात बढ़ती देख अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ फरार हो गया।

जानकारी के मुताबिक, मृतक रोहित (26) पप्पू कॉलोनी में रहता था। वह किडनी में पथरी की शिकायत के बाद अपने परिजनों के साथ शालीमार गार्डन स्थित स्पर्श हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाने के लिए आया था। जहां डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की सलाह देते हुए रोहित को एडमिट करके रात ऑपरेशन किया गया। इसके बाद सुबह परिजनों के आने के बाद रोहित मृत अवस्था में मिला। जिसे देख परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। जिससे पुलिस और लोगों में झड़प हो गई। इसके बाद परिजनों ने रोड जाम कर नारे लगाने शुरू कर दिए। इसी कड़ी में तस्वीरों के माध्यम से आप देख सकते हैं किसी ऑपरेशन को करने के लिए जहां एक ही बार एक ग्लब्स का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं इस अस्पताल के अंदर उन ग्लब्स को धोकर बार-बार ऑपरेशन में इस्तेमाल किया जा रहा था। और भी बहुत सारी ऐसी कमियां अस्पताल के अंदर देखी गई है, जिससे किसी की भी मौत हो सकती है।

क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि रोहित की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस बारे में परिजनों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।