Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Nov, 2023 03:25 PM

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में कथित तौर पर अपनी प्रेमिका के शादी से इनकार करने से क्षुब्ध एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। उसे गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने मंगलवार को बताया...
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में कथित तौर पर अपनी प्रेमिका के शादी से इनकार करने से क्षुब्ध एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की। उसे गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शामली के पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने मंगलवार को बताया कि विनय नामक 28 वर्षीय युवक ने सोमवार को महिला पुलिस थाने के बाहर खुद को आग लगा ली। इस घटना में उसका करीब 80 प्रतिशत शरीर जल गया है और उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि विनय एक विधवा महिला से प्रेम करता था और दोनों ने शादी करने की योजना बनाई थी। हालांकि बाद में महिला ने कुछ कारणों से उससे शादी करने से इनकार कर दिया जिससे वह परेशान था। अभिषेक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:-
Bijnor News: आपसी विवाद में पति ने खोया आपा, पेट्रोल डालकर पत्नी को किया आग के हवाले
बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में आपसी झगड़े से तैश में आये एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि धामपुर थाना क्षेत्र के पल्लावाला गांव में सोमवार देर शाम खुशनुद्दीन नामक व्यक्ति का अपनी बीवी समरोजा (35) से झगड़ा हो गया। इसी बात को लेकर खुशनुद्दीन ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में समरोजा गम्भीर रूप से झुलस गयी। उसे नाजुक हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर खुशनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शराब के नशे में टल्ली होकर बच्चों को पढ़ाने पहुंचा शिक्षक, वीडियो वायरल होने के बाद BSA ने किया निलंबित
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को नशे की हालत में स्कूल पहुंचने पर निलंबित कर दिया गया। शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह कक्षा के अंदर एक कुर्सी पर बेहोश पड़ा नजर आ रहा है। शिक्षक के नशे में होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन शिक्षक इतना नशे में था कि वह अपनी कुर्सी से नहीं उठ सका। इस दौरान स्थानीय लोगों ने शिक्षक की इस हालत का वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।