Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Jun, 2025 11:02 PM

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल उस समय बिफर गए जब 30 वर्ष बाद बन रही नगर की रुड़की रोड से मदीना चौक की सड़क का निर्माण कार्य उन्हें नागवारा लगा।
Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल उस समय बिफर गए जब 30 वर्ष बाद बन रही नगर की रुड़की रोड से मदीना चौक की सड़क का निर्माण कार्य उन्हें नागवारा लगा।

दरसअल, हुआ यूं कि शनिवार को मंत्री कपिल देव अग्रवाल अचानक से अपने लाव लश्कर के साथ रुड़की रोड से मदीना चौक तक पौने चार करोड़ रुपये की लागत से बन रही सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान मंत्री द्वारा पाया गया कि सड़क निर्माण कार्य की क्वालिटी से समझौता किया गया है जिसके चलते मौके पर मौजूद निर्माण खंड की जूनियर इंजीनियर मीनाक्षी से जब मंत्री जी ने सड़क के बारे में बात की तो उन्होंने भरपूर अपनी सफाई दी लेकिन मंत्री जी संतुष्ट नहीं हुए जिसके बाद सड़क को खुदवाया गया और मंत्री जी ने खुद मैटेरियल की क्वालिटी को चेक किया। जिससे नाराज मंत्री जी ने तुरंत सड़क निर्माण के कार्य को रुकवा कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह एक महत्वपूर्ण सड़क है, जो वर्षों से लंबित थी। हमने इस सड़क की स्वीकृति के लिए लंबे समय से प्रयास किया। जब काम शुरू हुआ, तो हमने तय किया कि इसकी गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा।” उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र जलभराव से बुरी तरह प्रभावित रहता था, और हर साल बारिश में यह सड़क बेकार हो जाती थी। अब जब इसे बनाया जा रहा है, तो उसका लेवल, नाले की ऊंचाई और पूरी सड़क की संरचना पूरी तरह से तकनीकी जांच के बाद ही स्वीकृत की जाएगी।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि वह स्वयं फिर से मौके पर जाकर दोबारा निरीक्षण करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि सरकार द्वारा तय किए गए क्वालिटी पैरामीटर्स के अनुसार ही काम हो। निश्चित रूप से जो क्वालिटी से समझौता करेंगे, क्वालिटी में गड़बड़ करेंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।