योगी सरकार ने होमगार्डों के सारे त्यौहार सूने कर दिए: प्रियंका गांधी

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 18 Oct, 2019 04:36 PM

yogi government listens to all homeguards festivals priyanka gandhi

उत्तर प्रदेश में 25 हजार होमगार्डों को सेवा से हटाए जाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार का आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने इन प्रहरियों के त्यौहार सूने कर दिए...

 

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में 25 हजार होमगार्डों को सेवा से हटाए जाने को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार का आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने इन प्रहरियों के त्यौहार सूने कर दिए।

उन्होंने होमागार्डों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ त्यौहार में बच्चों के लिए मिठाइयां, कपड़े, उपहार लेकर माता-पिता पहुंचते हैं। उप्र के 25,000 होमगार्ड अपनी परेशानी लेकर त्यौहार के दिन भी प्रदर्शन कर रहे हैं कि सरकार उनकी बात सुने और लिखित में दे कि उनको निकाला नहीं जायेगा।

भाजपा सरकार ने इन प्रहरियों के सारे त्यौहार सूने कर दिए।'' खबरों के मुताबिक , उत्तर प्रदेश सरकार 25 हजार होमगार्ड जवानों को हटा रही है। सरकार की दलील है कि वह उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित नये भत्तों का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है। हालांकि सोमवार को प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने कहा था कि किसी भी होमगार्ड को हटाया नहीं जाएगा।













 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!