कंटेनर में पीछे से घुसी XUV कार, भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Edited By Imran,Updated: 25 May, 2025 05:00 PM

xuv car rammed into container from behind 5 people died

यूपी के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर खड़े कांटेनर से पीछे से XUV कार घुस गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ।

Accident News: यूपी के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर खड़े कांटेनर से पीछे से XUV कार घुस गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक घटना उन्नाव जिले के बांगरमऊ थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ। 

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो युवक और तीन शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, महिला देवरिया की रहने वाली थी, जबकि एक युवक बिहार से था। तीसरे युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है। कार में सवार गाजियाबाद की संजय नगर निवासी 26 वर्षीय आरुषि उपाध्याय गंभीर रूप से घायल हो गईं।

हादसे के समय एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे एक इंस्पेक्टर ने तुरंत मदद की। उन्होंने आरुषि को अपनी कार से पहले बांगरमऊ के सीएचसी और फिर कन्नौज अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की गंभीरता को एक बार फिर सामने लाता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!