Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह के निजी सचिव का बड़ा बयान, कहा- नार्को टेस्ट से एक भी मिनट पीछे हटने वाले नहीं हैं सांसद, लेकिन...

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 May, 2023 01:36 AM

wrestlers protest big statement of brij bhushan singh s personal secretary

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का लगातार नार्को टेस्ट को लेकर बयान आ रहे हैं। इसी बीच रविवार को पहलवानों के बयान पर पलटवार करते हुए बृजभूषण सिंह के निजी सचिव का एक बड़ा बयान सामने आया है।

गोंडा (ओम चन्द शर्मा): भाजपा सांसद (BJP-MP) बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों का लगातार नार्को टेस्ट (Narco Test) को लेकर बयान आ रहे हैं। इसी बीच रविवार को पहलवानों के बयान पर पलटवार करते हुए बृजभूषण सिंह के निजी सचिव का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होकर कहां कि मैं दो तीन पहलवानों के लगातार बयान सुन रहा हूं। बृजभूषण सिंह का निजी सचिव होने के नाते हम उनके तरफ से कह रहे हैं कि बृजभूषण सिंह नार्को टेस्ट से एक भी मिनट पीछे हटने वाले नहीं हैं।
PunjabKesari
सांसद बृज भूषण शरण सिंह के निजी सचिव संजीव सिंह ने कहा कि हम सुन रहे हैं कि जंतर मंतर पर पहलवानों की तरफ से आवाज उठाई जा रही है। खास करके इसमें दो लोग उस बात को उठा रहे हैं। एक तो पहलवान विनेश फोगाट और दूसरा इसमें समर्थन देने वाले पहलवान बजरंग पुनिया और यह कह रहे हैं कि बृजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट होना चाहिए। मैं उनके निजी सचिव होने के नाते और बृजभूषण शरण सिंह की तरफ से मैं इस बात को कहता हूं कि बृजभूषण सिंह एक भी मिनट नार्को टेस्ट से पीछे हटने वाले नहीं है। आज चाहे न्यायालय का आदेश हो जाए, सुप्रीम कोर्ट का, नार्को टेस्ट करा देंगे। सरकार चाहे नार्को टेस्ट कराने के लिए सांसद नार्को टेस्ट करा देंगे, या जो एजेंसी जांचकर रही है उस एजेंसी को यह लगता है कि अगर इसमें नार्को टेस्ट कराने जैसी कोई बात है, कोई तथ्य ऐसा है जो न वादी पक्ष से आ रहा है, न प्रतिवादी पक्ष से आ रहा है, न एफआईआर लिखने वाले की तरफ से आ रहा है और न उसमें जिसको अभियुक्त बनाया है उसकी तरफ से आ रहा है। अगर विवेचक को ऐसा लगता है या एजेंसी को ऐसा लगता है तो उसके लिए भी सांसद तैयार है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि सांसद जी की नार्को टेस्ट के विषय पर एक शर्त है, नार्को का टेस्ट होता है ऐसी परिस्थिति में, जब कोई ऐसा एविडेंस जिसको न वादी बता पा रहा हो, न अभियुक्त से पुलिस पूछ पा रही हो, तो उसको नार्को टेस्ट या पॉलीग्राफ़ टेस्ट या लाइव डिटेक्टर मशीन से जानने की कोशिश की जाती है। तो हम यह कहना चाहते हैं कि क्यों न जो आरोप लगा रहे हैं इनका और सांसद बृजभूषण शरण सिंह दोनों लोगों का नार्को टेस्ट एक साथ कराया जाए और अगर इस बात के लिए पहलवान तैयार हैं, वह अपना नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, तो 1 मिनट भी देर नहीं करेंगे बृजभूषण शरण सिंह जी वह अपना नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!