Edited By Ramkesh,Updated: 18 Jan, 2025 08:23 PM
त्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पति से विवाद के बाद एक महिला ने अपनी बेटी को कथित तौर पर जहर देने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि शनिवार पूर्वाह्न लगभग दस बजे...
बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पति से विवाद के बाद एक महिला ने अपनी बेटी को कथित तौर पर जहर देने के बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि शनिवार पूर्वाह्न लगभग दस बजे गैरोला शिव गांव में अश्विनी की पत्नी निधि (27) ने अपनी बेटी भविया (छह) को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि अश्विनी अपनी मां को लेकर बैंक गया था और जब वह घर पर लौटा तो दरवाजा बंद मिला, जिसके बाद वह छत पर चढ़कर नीचे कमरे में पहुंचा। अधिकारी ने बताया कि अश्विनी अपने पत्नी और बेटी को अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी में सुबह बहस हुई थी और अश्वनी का कहना है कि उसकी पत्नी बीमार रहती थी। अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- गर्भनिरोधक दवा खाते ही किशोरी ने तोड़ दिया दम, आप भी करते हैं इन दवाओं को यूज तो हो जाए सावधन?
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां प्रेम संबंध में गर्भवती हुई किशोरी की गर्भ निरोधक दवा खाने से मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी प्रेम प्रसंग के चलते गर्भवती हो गई जिसके बाद उसके प्रेमी ने उसकी दवा खिला दी जिससे किशोरी की हालत बिगड़ गई। आनन- फानन में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।