Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Jan, 2025 09:21 AM
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दुखद घटना हुई है। गोमती नगर के खरगापुर इलाके में निर्मला डेंटल क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर सचिन सौरभ ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना इंदिरानगर सी ब्लॉक में हुई है, जहां डॉक्टर सचिन सौरभ...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दुखद घटना हुई है। गोमती नगर के खरगापुर इलाके में निर्मला डेंटल क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर सचिन सौरभ ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। यह घटना इंदिरानगर सी ब्लॉक में हुई है, जहां डॉक्टर सचिन सौरभ निवास करते थे।
जानिए, क्या है पूरा घटनाक्रम?
इस दुखद घटना के बारे में जानकारी मिलते ही परिजनों ने आवाज उठाई। आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर डॉक्टर के कमरे में फांसी लगाए जाने की जानकारी ली। घटना की जानकारी गाजीपुर पुलिस को दी गई और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।
सुसाइड नोट बरामद
इस दौरान पुलिस को डॉक्टर के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा गया है कि 'मैं हमेशा निराशा का कारण बनने के लिए माफी चाहता हूं'। यह नोट लेकर कहा जा रहा है कि डॉक्टर मानसिक रूप से परेशान थे।
डॉक्टर के परिवार का दुःख
डॉ. सचिन सौरभ के इस कदम से उनका परिवार गहरे सदमे में है। उनके परिवार के सदस्यों ने घटना की जानकारी दी है कि डॉक्टर मानसिक रूप से परेशान हो रहे थे। उन्होंने कई दिनों से परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत नहीं की थी। परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे घटना के बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहते हैं।
पुलिस जांच में जुटी
गाजीपुर पुलिस ने डॉक्टर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और परिवार व करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है। डॉ. सचिन सौरभ के इस कदम से उनका परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे मामले की जांच में जुटे हैं और जल्द ही जांच के बाद कुछ कह सकेंगे। यह घटना लखनऊ में एक बड़ा दुखदायक घटना है।