Edited By Imran,Updated: 04 Jan, 2025 03:39 PM
यूपी के बलिया में एक पति पत्नी ने एक दिन में अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिए। दरअसल, रेवती थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पति का रेलवे ट्रैक पर मिला शव तो शाम को पत्नी ने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बलिया ( मुकेश मिश्रा ): यूपी के बलिया में एक पति पत्नी ने एक दिन में अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिए। दरअसल, रेवती थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पति का रेलवे ट्रैक पर मिला शव तो शाम को पत्नी ने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि 1 वर्ष से दोनों मृतक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। । करीब तीन महीने पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। अंतर्जातीय विवाह होने की वजह से उनके परिजन नाराज चल रहे थे। इसके साथ ही उन दोनों में कुछ दिन से झगड़ा चल रहा था।
पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी के भी परिजन कि तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है वावजूद इसके विधिक कार्यवाई की जा रही है ।