mahakumb

पत्नी को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कार में देख बौखलाया पति : 5 किलोमीटर तक चलती कार के बोनट पर लटका रहा, यूं बची  जान

Edited By Purnima Singh,Updated: 16 Jan, 2025 02:45 PM

seeing his wife in the car with another man the husband hung on the car

पनी पत्नी को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कार में बैठा देख पति ने कार के आगे आकर कार को रुकवाने की कोशिश की तो कार चालक ने कार दौड़ा दी। युवक जान बचाने के लिए कार के बोनट पर लटक गया। कार चालक युवक को पांच किलोमीटर बोनट पर लटका कर कार दौड़ाता रहा।

मुरादाबाद (सागर रस्तौगी) : अपनी पत्नी को किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कार में बैठा देख पति ने कार के आगे आकर कार को रुकवाने की कोशिश की तो कार चालक ने कार दौड़ा दी। युवक जान बचाने के लिए कार के बोनट पर लटक गया। कार चालक युवक को पांच किलोमीटर बोनट पर लटका कर कार दौड़ाता रहा। राहगीरों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर डाल दिया। किसी तरह राहगीरों ने कार को रुकवाकर युवक को नीचे उतारा। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया।  

पांच किलोमीटर तक दौड़ाई कार
बिलारी क्षेत्र में रहने वाले युवक समीर बुधवार की शाम किसी काम से कटघर थाना क्षेत्र में आया था। तभी उसने देखा कि उसकी पत्नी गुलबानो एक कार में किसी युवक के साथ बैठी हुई है। वह तुरंत कार के आगे आकर कार को रुकवाने लगा, लेकिन कार चालक माहिर ने कार चला दी। कार के आगे खड़ा समीर कार रोकने के लिए कार के बोनट पर लेट गया। माहिर ने कार रोकने की जगह कार को मुरादाबाद आगरा हाइवे की तरफ दौड़ा दिया। कार के बोनट पर समीर को लटकाकर पांच किलोमीटर तक कार चलाता रहा।

राहगीरों ने बनाया वीडियो 
हाइवे पर राहगीरों ने भी कार रुकवाने की कोशिश की लेकिन कार चालक माहिर ने कार नहीं रोकी। पत्नी गुलबानो ने भी एक बार भी कार रोकने के लिए नहीं कहा। पांच किलोमीटर आने के बाद जब ट्रेफिक जाम लगने की वजह से कार रुकी तो पीछे से आ रहे राहगीरों ने तुरंत कार को घेर लिया और कार के बोनट से समीर को उतारा। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी राहगीर ने सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। 

पुलिस का बयान 
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया है। एसपी सिटी ने बताया है कि पीड़ित युवक की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। फिलहाल रात को ही सब लोगों को छोड़ दिया गया है। हालांकि कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। 

दरसल बिलारी के रहने वाले युवक समीर की शादी पड़ोस के ही गांव की युवती गुलबानो से हुई थी। शादी के बाद पति पत्नी में किसी ना किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। इसके बाद से पति पत्नी अलग रहने लगे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!