Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Jan, 2025 01:50 PM
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक दंपत्ति के बीच ऐसे मुद्दे को लेकर लड़ाई हुई जिसे जान कर हर कोई हैरान है। यहां सरसों के तेल को लेकर पति-पत्नी के बीच का विवाद बढ़ते-बढ़ते तलाक तक पहुंच गया। इस मामले में पत्नी ने...
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक दंपत्ति के बीच ऐसे मुद्दे को लेकर लड़ाई हुई जिसे जान कर हर कोई हैरान है। यहां सरसों के तेल को लेकर पति-पत्नी के बीच का विवाद बढ़ते-बढ़ते तलाक तक पहुंच गया। इस मामले में पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया। जहां काउंसलिंग के बाद दंपत्ति के बीच समझौता कराने पर बात की गई।
जानें क्या है पूरा मामला
आगरा निवासी इस दंपत्ति की शादी साल 2020 में हुई थी। शादी की शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन 2024 में पत्नी ने पति पर खर्चे के लिए पैसे न देने का आरोप लगाया। जिसपर पति का कहना था कि पत्नी घर का सरसों का तेल मायके में ले जाकर बेच देती है। वहीं, पत्नी का कहना है कि उसने सिर्फ एक बार ऐसा किया था, क्योंकि उसके पास पैसे नहीं थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे। विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी अपने मायके चली गई और धीरे-धीरे नौबत तलाक तक आ गई।
ऐसे कराया गया समझौता
मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो इसे परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। पुलिस परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि दोनों को समझाने के बाद एक समझौता कराया गया है। डॉ. खिरवार ने बताया कि लड़की ने कहा कि उसे खर्चे के लिए पैसे नहीं मिलते थे। इसलिए उसने तेल बेचा है। दोनों को काउंसलर ने समझाया कर समझौता करावाया। बता दें कि समझौता होने के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक और मौका देने का फैसला किया है।