Edited By Ramkesh,Updated: 18 Jan, 2025 07:50 PM
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां प्रेम संबंध में गर्भवती हुई किशोरी की गर्भ निरोधक दवा खाने से मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी प्रेम प्रसंग के चलते गर्भवती हो गई...
हरदोई (मनोज सहारा): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां प्रेम संबंध में गर्भवती हुई किशोरी की गर्भ निरोधक दवा खाने से मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी प्रेम प्रसंग के चलते गर्भवती हो गई जिसके बाद उसके प्रेमी ने उसकी दवा खिला दी जिससे किशोरी की हालत बिगड़ गई। आनन- फानन में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किशोरी का गांव के युवक से चल रहा था प्रेस संबंध
मिली जानकारी के मुताबिक मामला हरदोई के देहात कोतवाली इलाके के एक गांव का है। यहां गांव की रहने वाली एक किशोरी का प्रेम प्रसंग एक युवक से चल रहा था।इसी प्रेम प्रसंग के चलते किशोरी गर्भवती हो गयी।जब जानकारी उसके प्रेमी को लगी तो उसको दवा खिला दी जिसके बाद किशोरी की हालत बिगड़ गयी।
5 माह की गर्भवती थी किशोरी
गांव निवासी महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस विषय में परिजनों को जानकारी नहीं थी। अचानक उसकी तबीयत खराब हुई तो परिजन लेकर उसे अस्पताल पहुंचे। जहां पर उसे पेशाब रुकने की बात बताई गई ,और उसे डॉक्टर ने जवाब दे दिया। जिसके बाद परिजन किशोरी को लेकर दूसरे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर जांच के दौरान किशोरी 5 माह की गर्भवती थी। इलाज के दौरान किशोरी ने दम तोड़ दिया।
आरोपी प्रेमी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस
एएसपी पूर्वी हरदोई नृपेन्द्र कुमार ने बताया आरोप है कि गांव में जिस युवक से किशोरी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस युवक ने उसे दवा खिला दी। जिससे उसकी अधिक हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त कर ली गई है। आरोपित की तलाश की जा रही है।