पहलगाम अटैक के आतंकवादियों के स्केच जारी, तस्वीरें भी आईं स़ामने, इंटेलिजेंस एजेंसियां बोलीं- पाकिस्तान में बैठा लश्कर का आतंकी मास्टरमाइंड

Edited By Purnima Singh,Updated: 23 Apr, 2025 01:53 PM

sketches of pahalgam attack terrorists released

जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें 27 बेगुनाह लोगों की जान चली गई.....

लखनऊ : जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें 27 बेगुनाह लोगों की जान चली गई। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। आतंकी धार्मिक पहचान पूछ-पूछकर लोगों को निशाना बना रहे थे, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। 

पहलगाम हमले के आतंकवादियों के स्केच जारी 
इस दर्दनाक हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों के स्केच जारी कर दिए गए हैं। सुरक्षा और इंटेलीजेंस एजेंसियों ने ये स्केच जारी किए हैं। पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। 

PunjabKesari

लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ है इस हमले का मास्टरमाइंड 
इंटेलिजेंस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ ने ली है। वहीं इन सब के बीच पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ का कहना है कि इस हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है।

मरने वालों में कौन-कौन शामिल 
बता दें कि हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। इस हमले में मारे गए लोगों में UP, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। साथ ही नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय लोग भी मारे गए हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

29/4

6.5

Mumbai Indians

Sunrisers Hyderabad are 29 for 4 with 13.1 overs left

RR 4.46
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!