ना नीला ड्रम, ना सांप... बस चाय में चूहे मार दावा मिलाकर कर दिया काम तमाम, अब बरेली की रेखा ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दी दर्दनाक मौत

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Apr, 2025 06:02 PM

now rekha of bareilly along with her lover gave a painful death to her husband

कभी मेरठ का नीला ड्रम तो कभी सांप के काटने की स्टोरी अब ताज़ा मामला बरेली से सामने आया है, जहाँ शादी के 16 साल बाद पति को प्रेमी के साथ मिलकर चाय में चूहे मार दवा का ज़हर देकर हत्या की साज़िश रच डाली। पति को चाय में नशीला पदार्थ दिया, उसके बाद गला...

Bareilly News,(मो. जावेद): कभी मेरठ का नीला ड्रम तो कभी सांप के काटने की स्टोरी अब ताज़ा मामला बरेली से सामने आया है, जहाँ शादी के 16 साल बाद पति को प्रेमी के साथ मिलकर चाय में चूहे मार दवा का ज़हर देकर हत्या की साज़िश रच डाली। पति को चाय में नशीला पदार्थ दिया, उसके बाद गला दबाकर फंदे से लटका दिया।
PunjabKesari
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि
बता दें कि बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में संविदा कर्मी केहर सिंह का शव फंदे पर लटके मिले मामले में पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शक है कि पत्नी रेखा ने पति को चाय में विषैला पदार्थ मिलाकर पिलाया। पति के बेहोश होने पर गला दबा कर हत्या कर दी। उसके बाद शव फंदे से लटका दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि हो चुकी है। बिसरा सुरक्षित किया गया है। गुरुवार की शाम ट्रेनी आईपीएस मेविस टॉक, एसपी उत्तरी मुकेश चन्द मिश्रा, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के साथ मृतक के घर दोबारा पहुंचे।
PunjabKesari
कातिल पत्नी बोली- पति ने फांसी लगा ली
अलीगंज थाना क्षेत्र के खेलम देहाजागीर गांव के रहने वाले केहर पाल सिंह (35) अपनी पत्नी रेखा और 4 बच्चों के साथ मोहल्ला ठाकुरद्वारा में किराए पर रहता था। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में पड़ोसियों ने बताया, केहर की पत्नी की चीखने की आवाज आई। सब लोग दौड़कर पहुंचे। जब उससे रोने की वजह पूछी तो उसने कहा- पति ने फांसी लगा ली है। खिड़की से देखा तो शव फंदे पर लटका हुआ था। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। करीब 10-15 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा। जैसे ही पुलिस ने शव को कमरे से बाहर निकाला, रेखा उससे लिपटकर रोने लगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, केहर के भाई अशोक कुमार ने हत्या की आशंका जताई और बहू के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा था। दो दिन पहले आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
PunjabKesari
युवक की मौत का कारण गला दबाना और नशीला पदार्थ पाया गया
रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण गला दबाना और नशीला पदार्थ पाया गया। इसके बाद पुलिस ने पत्नी रेखा को हिरासत में लिया। पूछताछ में रेखा ने अपने प्रेमी का नाम बताया। फिर दोनों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने हत्या की बात कबूल ली। अशोक ने बताया कि उनके भाई केहर सिंह के मना करने के बावजूद पत्नी रेखा एक मेडिकल कॉलेज में नौकरी करने जाती थी। उसके साथ रसोई घर में बिजनौर के मोहल्ला डाक निवासी युवक पिंटू खाना बनाता था। वहीं दोनों में मुलाकात हुई। उसके बाद दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। नजदीकियां बढ़ीं तो केहर सिंह ने विरोध किया। दोनों ने रास्ते से हटाने के लिए मिलकर योजना बनाई। पहले चाय में जहरीला पदार्थ देकर बेहोश किया। उसके बाद गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे के कुंडे से लटका दिया।
PunjabKesari
वहीं एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा का कहना है केहर सिंह के भाई की तहरीर पर पत्नी और प्रेमी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाने की बात भी महिला ने स्वीकार कर ली है। पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर देगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

29/1

3.0

Delhi Capitals

203/8

20.0

Gujarat Titans need 175 runs to win from 17.0 overs

RR 9.67
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!