Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Apr, 2025 10:26 AM

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में रविवार देर शाम फसल के बंटवारे को लेकर विवाद के कारण एक व्यक्ति ने अपने पिता एवं भाई की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि कूरेभार...
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में रविवार देर शाम फसल के बंटवारे को लेकर विवाद के कारण एक व्यक्ति ने अपने पिता एवं भाई की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यहां बताया कि कूरेभार थाना क्षेत्र के जूड़ापट्टी गांव में अजय यादव नामक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई एवं प्रधान प्रतिनिधि सत्य प्रकाश यादव (47) और अपने पिता काशी राम यादव (75) को गोली मार दी। उसने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बेटे ने पिता और भाई की गोली मारकर की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना पारिवारिक खेत से काटी गई गेहूं की फसल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के कारण हुई। पुलिस ने बताया कि अजय यादव की पत्नी फसल का हिस्सा मांगने गई थी, लेकिन पीड़ितों ने उसे हिस्सा देने से कथित तौर पर मना कर दिया। पुलिस ने बताया कि इससे नाराज अजय यादव ने अपने पिता और भाई पर गोली चला दी। उसने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।