Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Apr, 2025 09:59 AM

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के डासना क्षेत्र में पुश्तैनी मकान को लेकर विवाद के कारण एक व्यक्ति ने मसूरी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रफीकाबाद में मंगलवार को 39 वर्षीय अपने चाचा की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी.....
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के डासना क्षेत्र में पुश्तैनी मकान को लेकर विवाद के कारण एक व्यक्ति ने मसूरी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रफीकाबाद में मंगलवार को 39 वर्षीय अपने चाचा की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
संपत्ति विवाद के कारण भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 2 बजे अफजल को उसके भतीजे तालिब ने गोली मार दी। उसने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौके से .315 बोर का खाली कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि अफजल के परिजनों ने इस मामले में तालिब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।