‘सिंह भाई हटे तो सिंह भाई ही आए…’, यूपी के थानों में जातिगत पोस्टिंग को लेकर फिर योगी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, लिस्ट जारी कर लगाए गंभीर आरोप

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Apr, 2025 11:13 PM

if singh bhai left then singh bhai came  akhilesh yadav

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर PDA के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए यूपी पुलिस में जातिगत आधार पर तैनाती और सरकारी वेबसाइट से डेटा हटाने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में उच्च जातियों के लोगों की...

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर PDA के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए यूपी पुलिस में जातिगत आधार पर तैनाती और सरकारी वेबसाइट से डेटा हटाने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में उच्च जातियों के लोगों की पोस्टिंग की जा रही है। इसके अलावा उन्होंने सरकार की वेबसाइट का एक स्क्रीनशॉट भी जारी किया, जिसमें थानों में जातिगत आधार पर थानेदारों की लिस्ट भी जारी की। साथ ही अखिलेश यादव ने दावा किया कि पीडीए सरकार बनने पर रोजगार मिलेगा।

हमने गलती सुधारने मौका दिया तो सरकार ने अधिकारियों को आगे कर दिया
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को दोहराया कि भाजपा सरकार में पुलिस थानों में पोस्टिंग में भेदभाव होता है और ज्यादातर थानों में एक ही जाति के लोगों की पोस्टिंग है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को आगे करके कहा जा रहा है कि गलत आंकड़े पेश किए। हमने गलती सुधारने मौका दिया तो सरकार ने अधिकारियों को आगे कर दिया। मैंने अभी 2-4 जिलों का पुलिस पर खुलासा किया, सिंह भाई हटे हैं, तो सिंह भाई ही आए हैं। जब मैंने थानों पर सवाल उठाया तो मुझे नसीहत दे रहे हैं, गलती नहीं सुधार रहे हैं। उन्होंने ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने थानों, पुलिस स्टेशनों की पोस्टिंग के आंकड़े सरकार की वेबसाइट से निकाल कर जारी किये हैं। जब से समाजवादी पार्टी ने आंकड़े उजागर किये है सरकार ने वेबसाइट बंद कर दी और अब थानों के साथ पूरे जिले के पुलिस लाइन के आंकड़ों को मेनुपुलेट कर एक अधिकारी को सफाई देने के लिए आगे कर दिया है।

अखिलेश का योगी सरकार पर आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि वह सरकारी नौकरियों में वंचित वर्गों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने दावा किया कि उनके द्वारा दिखाया गया डेटा यूपी पुलिस की एसटीएफ और प्रयागराज, चित्रकूट, महोबा और आगरा जैसे जिलों के थानों की वेबसाइट से लिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!