केजरीवाल ने की नोटो पर फोटो छापने की मांग तो BSP ने भी किया पलटवार, कहा- नोटों पर छपे बाबा साहेब की तस्वीर

Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Oct, 2022 03:32 PM

when kejriwal demanded to print the photo on the notes

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव पास आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने लग गई है। इसी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से भारतीय नोट पर एक तरफ महात्मा गांधी...

लखनऊः उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव पास आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने लग गई है। इसी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से भारतीय नोट पर एक तरफ महात्मा गांधी तो दूसरी तरफ गणेश-लक्ष्मी की फोटो छापने की मांग करने का मामला काफी गरमा रहा है। उनकी इस मांग के बाद अब बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने भी ऐसी ही एक मांग कर डाली है, साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी ‘रंग बदलू पार्टी’ है। उनके इस बयान के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

 


बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोट पर एक तरफ महात्मा गांधी तो दूसरी तरफ गणेश-लक्ष्मी की फोटो छापने की मांग की है। केजरीवाल का कहना है कि ऐसा करने से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा। केजरीवाल के इस बयान के बाद बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने भी नोट पर बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो लगाने की मांग कर दी है। यह मांग करने के साथ उन्होंने ट्वीट करके आम आदमी पार्टी पर तंज भी कसा है। उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी ‘रंग बदलू पार्टी’ है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि, ‘चाल-चरित्र और चेहरा! केजरीवाल जी का असली रूप अब सामने आ चुका है। दरअसल इनका कोई चेहरा ही नहीं है जब जहां जैसी जरुरत होती है ये वैसे ही बन जाते हैं। पंजाब चुनाव में किसानों के हितैषी थे और अब गुजरात चुनाव आते ही इनके अंदर का हिंदुत्व जाग उठा है।’

बाबासाहेब की तस्वीर लगा कर बहुजन हितैषी होने का करते है ढोंग- आनंद
इसके अलावा आकाश आनंद ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि, एक तरफ तो बाबासाहेब की तस्वीर लगा कर बहुजन हितैषी होने का ढोंग करते हैं और दूसरी तरफ वोट लेने के लिए नोट बदलने की बात करते हैं। केजरीवाल साहब, अच्छा होता अगर आप नोटों पर बाबा साहेब की तस्वीर की बात करते जिन्होंने सामाजिक न्याय की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ी है।’

 


केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी यह बातें
केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘मेरी केंद्र सरकार और पीएम से अपील है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर है, उसे वैसे ही रहने दें, दूसरी तरफ गणेश और लक्ष्मी जी की तस्वीर को भारतीय करेंसी पर लगाया जाए। इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। हम नहीं कह रहे कि सारे नोट बदले जाएं, लेकिन जो नए नोट छपते हैं। उनके ऊपर ये शुरुआत की जा सकती है और धीरे-धीरे करके सर्कुलेशन में ये नए नोट आ जाएंगे।’

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!