Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Aug, 2023 02:48 PM

Prayagraj News: मारपीट, गाली गलौज और शोर-शराबे के बीच भीषण जाम में जूझते लोगों व सिविल लाइन्स थाने की पुलिस को धमकाते तस्वीरों में दिख रहे व्यक्ति जनपद के पूर्व IG केपी सिंह हैं। पिछले साल केपी सिंह पुलिस महकमे से रिटायर होने के बाद विश्व हिन्दु...
(सैय्यद रजा) Prayagraj News: मारपीट, गाली गलौज और शोर-शराबे के बीच भीषण जाम में जूझते लोगों व सिविल लाइन्स थाने की पुलिस को धमकाते तस्वीरों में दिख रहे व्यक्ति जनपद के पूर्व IG केपी सिंह हैं। पिछले साल केपी सिंह पुलिस महकमे से रिटायर होने के बाद विश्व हिन्दु परिषद से जुड़ गए थे। अब हरियाणा में हुई हिंसा पर सियासत चमकाने का मौका मिला तो कानून का पाठ पढ़ाने वाले पूर्व अधिकारी भी कानून को हाथ में लेने से पीछे नहीं हटे।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा हिंसा के खिलाफ प्रयागराज के सिविल लाइन्स सुभाष चौराहे पर वीएचपी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे केपी सिंह ने शहर के सबसे वीवीआईपी चौराहे को घंटों जाम कर युद्ध के मैदान में तब्दील कर दिया। वहां से गुजर रही गाड़ियों के ड्राइवर पर भी पुलिसिया रौब दिखाते हुए अभद्रता की। उनके साथ के लोगों ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में लोगों के साथ मारपीट की। यह सब कुछ घंटों तक पुलिस के नाक के नीचे होता रहा।

बताया जा रहा है कि वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं का कहना है कि शहर में अन्य राजनितिक दलों के प्रदर्शन पर अंकुश लगाने वाली योगी सरकार और यूपी पुलिस केपी सिंह के इस उत्पात पर अबतक क्या कार्रवाई की है। लेकिन सवाल यह भी है कि सड़क जाम करना, सरकारी काम में बाधा, लोगों के साथ मारपीट करना, शहर का माहौल खराब करने वालों पर कौन सी धारा में मुकदमा लिखा गया।