Mahoba News: 5 वर्षीय बच्ची का अपहरण होने पर SP ने सड़क पर उतर कर चलाया ‘ऑपरेशन मुस्कान’, 6 घंटे के अंदर मासूम सकुशल बरामद; अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Nov, 2024 06:50 PM

when a 5 year old girl was kidnapped the sp launched  operation muskaan

उत्तर प्रदेश के महोबा में घर के बाहर खेल रही 5 वर्ष की मासूम बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस के त्वरित प्रयासों के चलते अपहरणकर्ता के चंगुल से मासूम को सकुशल बरामद कर लिया। एसपी पलाश बंसल ने खुद सड़क पर उतरकर बच्ची के सकुशल बरामदगी में तत्परता दिखाई...

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा में घर के बाहर खेल रही 5 वर्ष की मासूम बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस के त्वरित प्रयासों के चलते अपहरणकर्ता के चंगुल से मासूम को सकुशल बरामद कर लिया। एसपी पलाश बंसल ने खुद सड़क पर उतरकर बच्ची के सकुशल बरामदगी में तत्परता दिखाई और नतीजन "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत 6 घंटे के अंदर मासूम को सही सलामत बरामद कर लिया गया। पुलिस ने अपहरणकर्ता बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।
PunjabKesari
बता दें कि मामला शहर के हवेली दरवाजा इलाके का है। जहां रहने वाले जितेंद्र साहू की 5 वर्षीय पुत्री योगिता बीती शाम 5 बजे घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक मासूम बच्ची लापता हो गई। बच्ची के गायब होने पर मां मीना और अन्य परिवारीजन उसे आसपास तलाश करने लगे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक युवक के द्वारा बच्ची का अपहरण कर लिए जाने की बात सामने आई तो पुलिस दंग रह गई। यह सूचना जैसे ही जिले के कप्तान पलाश बंसल और अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह को मिली तो दोनों ही अधिकारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर जा पहुंचे जहां बच्ची के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए बच्ची को सकुशल वापस लाने का आश्वासन दिया। 
PunjabKesari
मासूम बच्ची के अपहरण मामले में तत्परता दिखाते हुए "ऑपरेशन मुस्कान" चलाने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए। जिसके तहत एसपी पलाश बंसल, एएसपी वंदना सिंह और सीओ दीपक दुबे ने खुद इस ऑपरेशन मुस्कान की कमान संभालते हुए शहर में सर्च अभियान शुरू कर दिया। हवेली दरवाजा मैदान से लेकर इलाके के एक-एक सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम पुलिस ने किया जिससे कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई। शाम 6 बजे से बच्ची की तलाश में लगी शहर कोतवाली पुलिस के साथ एसपी पलाश बंसल खुद सड़क पर उतर आए और हवेली दरवाजा से नैकानापुरा, नगर पालिका, तहसील आल्हा चौक क्षेत्र सहित कस्बे के अलग-अलग स्थान में कई टीमें बनाकर बच्ची की तलाश की जाने लगी। जानकारी में पता चला की बच्ची को इलाके में ही रहने वाला शराबी युवक बल्लू अपहरण करके ले गया है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल बच्ची और आरोपी का फोटो सर्कुलेट कर सोशल मीडिया में भी वायरल कर दिया और देखते ही देखते महोबा सोशल मीडिया में जगह-जगह बच्ची के अपहरण होने की सूचना फैलती चली गई।

शाम 6 बजे से शुरू हुआ ऑपरेशन मुस्कान रात 12 बजे अपने अंजाम तक पहुंच गया। सूचना मिली की बच्ची को लेकर अपहरणकर्ता महोबा रेलवे स्टेशन पर देखा गया है। जिसके बाद एसपी खुद पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गए। जहां आसपास के लोगों से पूछताछ और जीआरपी थाना प्रभारी रणविजय सिंह बहादुर के मुखबिरों की खास सूचना पर पता चला की ट्रेन में बैठकर आरोपी बच्ची को लेकर निकल गया है। सूचना पर एसपी ने तत्काल एक टीम रवाना कर दी तो वहीं महोबा जीआरपी पुलिस को भी इस बाबत निर्देश दिए गए। आखिरकार पुलिस की सतर्कता से दिल्ली जाने की जुगत में लगे अपहरणकर्ता बल्लू को पुलिस ने दबोच लिया और उसके चंगुल से 5 वर्ष की मासूम योगिता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। बताया जाता है कि अपहरणकर्ता बच्ची को बेचने की फिराक में था जिसके लिए बच्ची को दिल्ली लेकर जा रहा था, लेकिन उसकी करतूत और मंसूबों पर एसपी के "ऑपरेशन मुस्कान" ने पानी फेर दिया और आखिरकार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर ज़िंदगी बचा ली गई।

पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान से परिवार को योगिता वापस मिल गई। पुलिस की इस तेजी से परिवार के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली है। बच्ची के पिता जितेंद्र और मां मीना ने पुलिस को धन्यवाद दिया तो वहीं स्थानीय लोग भी पुलिस की इस तत्परता की प्रशंसा कर रहे है। 6 घंटे के अंदर-अंदर ऑपरेशन मुस्कान चलाकर एसपी पलाश बंसल ने मासूम बच्ची को परिवार से मिलाने का न केवल काम किया बल्कि आरोपी को भी उसके अंजाम तक पहुंचाने के लिए कार्यवाही शुरू करती गई है।

इस मामले को लेकर एएसपी वंदना सिंह बताती हैं कि सूचना मिली थी कि शहर के हवेली दरवाजा मैदान से एक बच्ची का अपहरण कर लिया गया है इस सूचना पर एसपी खुद मौके पर पहुंचे थे और इस दौरान कई टीमों का गठन कर बच्ची के सकुशल बरामदगी के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था। इस ऑपरेशन के तहत 6 घंटे के भीतर ही बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया है। इसमें पुलिस के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों का भी बड़ा सहयोग मिला है। जिससे एक मासूम की जिंदगी बचा ली गई।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!