Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Sep, 2023 12:09 AM
#defense corridor #defense corridor land scam #Scam officers, #There will be recovery from scam officers and leaders
डिफेंस कॉरिडोर जमीन घोटाले में शिकंजा कसने की तैयारी
घोटालेबाज अफसरों और नेताओं से होगी रिकवरी
100 बीघे से भी ज्यादा जमीन में किया गया फर्जीवाड़ा
मामले में 18 पक्षकारों को नोटिस किया गया जारी
अधिवक्ता ने खरीद-फरोख्त को बताया त्रुटिपूर्ण
विक्रय अनुमति को निरस्त करने की सिफारिश की है
जमीन खरीदने वाले लोगों को भेजा गया है नोटिस
राजस्व के अधिवक्ता ने कार्रवाई के लिए भी दी है अर्जी