Edited By Ramkesh,Updated: 10 Jul, 2025 08:10 PM

जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मनरेगा योजना में भारी भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। बैतालपुर विकासखंड के लखनचंद गांव में ऐसे कई नाम सामने आए हैं, जिनमें मृत व्यक्ति की उपस्थिति वर्षों से दर्ज की जा रही है और उनके नाम पर मजदूरी भी निकाली जा रही है...
देवरिया (विशाल चौबे): जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां मनरेगा योजना में भारी भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है। बैतालपुर विकासखंड के लखनचंद गांव में ऐसे कई नाम सामने आए हैं, जिनमें मृत व्यक्ति की उपस्थिति वर्षों से दर्ज की जा रही है और उनके नाम पर मजदूरी भी निकाली जा रही है यही नहीं, जो लोग वर्षों से गांव से बाहर रहकर अन्य राज्यों में काम कर रहे हैं, उनके भी जॉब कार्ड बने हुए हैं और उनके नाम पर मजदूरी की रकम जारी की जा रही है।
बताया जाता है कि लखन चंद गांव के रहने वाले जवाहर की मौत लगभग 03 वर्ष पहले हो गई थी उनके भी खाते में मनरेगा की मजदूरी जा रही है वही इसी गांव के रहने वाले श्रीनिवास रामेश्वर और राम लखन जो अन्य प्रदेशों में रहकर काम करते हैं उनको भी मनरेगा की मजदूरी उनके खाते में भेजी जा रही है देवरिया जिले में जमकर मनरेगा योजना में अधिकारी और जिम्मेदार लूट खसोट कर रहे है।
वहीं देवरिया के DC मनरेगा आलोक पांडे पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है इन्हीं के देख रेख में मनरेगा में लूट खसोट मचा हुआ है। मामला उजागर होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी (CDO) ने संबंधित अधिकारियों से इस गड़बड़ी की जांच कर जिम्मेदारों से वसूली और सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस पूरे प्रकरण ने मनरेगा योजना में सरकारी धन की जमकर लूट और अधिकारियों की मिलीभगत को उजागर कर दिया है। प्रशासन अब जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की तैयारी में जुट गया है।