Edited By Ramkesh,Updated: 11 May, 2023 06:14 PM

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के 38 जिलों में वोटिग जारी है। दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायू शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फरूर्खाबाद, इटावा, कन्नौज,...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के 38 जिलों में वोटिग खत्म हो गई है। दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायू शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फरूर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में लोग वोट डाल रहे हैं।
3 बजे का तक वोटिंग %
बुलंदशहर - 52.27 %
गौतम बुद्ध नगर- 53.29 %
अलीगढ़- 38,61 %
औरैया- 49. 90 %
मिर्जापुर- 40 .34 %
हाथरस- 43.07 %
भदोही- 44. 84 %
अमेठी- 48. 99 %
अयोध्या- 46. 57 %
मऊ- 49. 09 %
हमीरपुर- 49 %
बस्ती- 42 21 %
सोनभद्र- 48.24 %
चित्रकूट - 45.71 %
कानपुर 32.84 %
कानपुर देहात- 45 %
एटा- 46 %
अम्बेडकर नगर- 49. 47 %
हाथरस- 43 %
बदायूं - 46 %
बाराबंकी- 44.88 %
फर्रुखाबाद- 46.85 %
बागपत- 53.96 %
सुल्तानपुर- 44. 49 %
बलिया- 45.35 %
हापुड़- 53. 93 %
पीलीभीत- 50 %
कासगंज- 49. 60 %
बुलन्दशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में फ़र्ज़ी वोट करने पहुंचे 100 से अधिक लोगों पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। डीएम चंद्रप्रकाश सिंह ने सभी आरोपियों की गिफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सभी के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है। विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो रहा है। किसी भी प्रत्याशी को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा जो भी नियम विरुद्ध कार्य करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोगों से अपील की कि वे ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें। उन्होंने ट्वीट (Tweet) कर कहा कि 'उ.प्र. नगर निकाय चुनाव-2023 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें। मतदान जरूर करें।आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा। ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!'।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 अंतर्गत आज हो रहे द्वितीय चरण मतदान को लेकर बड़ी अपील की है। उन्होंने ने ट्वीट कर कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान करे। उन्होंने कहा कि अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान अवश्य करें। जिससे शहर की मजबूत सरकार बने।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने नगर निगम शाहजहांपुर में अपना पहला वोट डाला। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जनता मतदान कर रही है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के जीत का दावा भी किया।
कानपुर निर्दलीय प्रत्याशी स्नेहलता यादव के पति को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी है। स्नेहलता यादव घाटमपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद से निर्दलीय प्रत्याशी है। बताया जा रहा है कि गजराज यादव को गंभीर हालत में कानपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनकी नाजुक बनी हुई है। इलाके में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।