Varanasi News: पुलिसकर्मी की कार्बाइन सड़क पर गिरने से चली गोली, PAC जवान समेत दो घायल; बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Mar, 2025 11:19 PM

varanasi news a bullet was fired after a policeman s carbine fell on the road

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ब़ड़ी खबर सामने आई है। यहां दशाश्वमेध थाना क्षेत्र स्थित माधव पान की दुकान पर बुधवार को दुर्घटनावश गोली चलने से पीएसी जवान और दुकान कर्मचारी घायल हो गए।

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ब़ड़ी खबर सामने आई है। यहां दशाश्वमेध थाना क्षेत्र स्थित माधव पान की दुकान पर बुधवार को दुर्घटनावश गोली चलने से पीएसी जवान और दुकान कर्मचारी घायल हो गए।
PunjabKesari
बता दें कि घटना उस समय हुई जब 39वीं वाहिनी पीएसी के सिपाही अश्विनी कुमार त्रिपाठी पान की दुकान पर खड़े थे। इस दौरान अचानक उनकी कार्बाइन का पत्ता टूटकर जमीन पर गिर गया और ट्रिगर दबने से गोली चल गई। गोली पान की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ज्वाला प्रसाद के पैर में लगते हुए हेड कांस्टेबल अश्विनी त्रिपाठी की दाहिने आंख में जाके धंस गई। घटना की सूचना मिलते ही दशाश्वमेध थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल मारवाड़ी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। सिपाही अश्विनी त्रिपाठी और कर्मचारी ज्वाला प्रसाद दोनों का बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों के अनुसार दोनों खतरे से बाहर हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। ज्वाला प्रसाद चेतगंज के निवासी बताए जा रहे हैं।
PunjabKesari
वहीं एडीसीपी काशी ज़ोन टी. सरवणन ने बताया कि पीएसी मिर्जापुर में कार्यरत एक दीवान पान की दुकान के सामने कार्बाइन से गोली चलने से घायल हो गया। इस दौरान वहां काम कर रहा एक कर्मचारी भी घायल हो गया। दोनों को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!