Edited By Pooja Gill,Updated: 31 Jul, 2023 09:26 AM

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं प्रदेश के कुछ इलाके बाढ़ की चपेट में है, जहां बारिश की वजह से...
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून पूरी तरह से सक्रिय है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं प्रदेश के कुछ इलाके बाढ़ की चपेट में है, जहां बारिश की वजह से मुश्किलें और भी बढ़ रही है। राज्य के कई जिलों में पिछले दो तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है। आज भी कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का यह सिलसिला अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा। इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि यूपी के 13 जिले बाढ़ की चपेट में है और 41 जिले ऐसे है जहां सूखे का खतरा मंडरा रहा है। मानसून के आने के बाद किसानों ने अच्छी बारिश की उम्मीद की थी ताकि उनकी फसलें अच्छी हो जाएं। लेकिन मानसून के कई जिलों में बाढ़ आ गई और कई जिलों में बारिश बहुत कम दर्ज की गई। इससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों की फसलों और जानमाल का नुकसान हुआ। वहीं सूखे की वजह से भी किसानों की फसलें खराब हो रही है। बाढ़ के बाद बारिश का सिलसिला थमा ही था कि एक बार फिर बारिश शुरू हो गई। आज भी कई जिलों में बारिश होगी, जो अगले 5 दिनों तक जारी रहेगी।

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में 5 दिनों तक बादल बरसेंगे। प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।