Edited By Ramkesh,Updated: 10 Nov, 2025 06:43 PM

UP Roadways Recruitment 2025 उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (UPSRTC ) संविदा बस चलाकों के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए प्रयागराज रीजन ने रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। यह...
UP Roadways Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग (UPSRTC ) संविदा बस चलाकों के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए प्रयागराज रीजन ने रोजगार मेला आयोजित करने जा रहा है। यह भर्ती मेला 10 नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा और इस बार केवल शहरी नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ प्रतापगढ़, मंझनपुर और मिर्जापुर में भी आयोजित होगा।
250 पदों पर संविदा चालकों की होगी भर्ती
क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत करीब 250 पदों पर संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 पास निर्धारित की गई है, जबकि आयु सीमा 23 वर्ष 6 माह से 58 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवार के पास कम से कम दो वर्ष पुराना भारी वाहन चालक (Heavy Vehicle) लाइसेंस होना आवश्यक है। इसके साथ ही जाति प्रमाणपत्र छह महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
भर्ती प्रक्रिया ऐसे होगी
आवेदनकर्ता को तय किए गए भर्ती स्थल पर पहुंचकर आवेदन जमा करना होगा। इसके बाद आवेदनों की जांच के उपरांत ड्राइविंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा। जो अभ्यर्थी इसमें सफल होंगे, उन्हें कानपुर भेजा जाएगा, जहां वे दूसरे चरण की परीक्षा और प्रशिक्षण पूरा करेंगे। सफल उम्मीदवारों को इसके बाद नियुक्ति दी जाएगी।
यहां-यहां लगेगा रोजगार मेला (10–15 नवंबर)
- बस स्टेशन, जारी – 10 नवंबर
- बद्री प्रसाद तिवारी इंटर कॉलेज, मेजा रोड – 11 नवंबर
- बस स्टेशन, सराय अकिल – 11 नवंबर
- कुंडा बस स्टेशन – 11 नवंबर
- मंझनपुर डिपो कार्यशाला – 12 नवंबर
- झूंसी कार्यशाला – 12 नवंबर
- लालगंज बस स्टेशन – 12 नवंबर
- फूलपुर ब्लॉक के पास – 13 नवंबर
- बस स्टेशन, पट्टी – 13 नवंबर
- बादशाहपुर डिपो कार्यशाला – 14 नवंबर
- प्रतापगढ़ डिपो कार्यशाला – 14 नवंबर
- मड़िहान बस स्टेशन – 14 नवंबर
- मिर्जापुर डिपो कार्यशाला – 15 नवंबर