Edited By Ramkesh,Updated: 25 Aug, 2020 06:26 PM

उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने मंगलवार को गाजीपुर क्षेत्र से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 23 वाहन बरामद किए। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने मंगलवार को गाजीपुर क्षेत्र से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 23 वाहन बरामद किए। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सूचना पर गाजीपुर थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रुप से कारर्वाई करते हुए कुकरैल बंधे के ढ़लान के पास सड़क किनारे से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों सुलतानपुर निवासी शिवकुमार यसवाल,अयोध्या निवासी अंकुर श्रीवास्तव और उमा शंकर को गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि गिरोह के सदस्य लखनऊ के आसपास के क्षेत्र से चोरी किए गये दो पहिया वाहनों को संजय गांधी पुरम की ओर खंडहरनुमा मकान में खड़े करते हैं और आज उन्हें बड़े वाहन पर लादकर ले जाकर बेचने वाले थे। पुलिस गिरफ्तार किए गये बदमाशों के अन्य साथियों को पता लगा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।