UP Police Bharti: ‘35000 लाओ पास करा दूंगा...’ मेडिकल में अनफिट अभ्यर्थी को फिट कराने की आड़ में पुलिसकर्मी ने वसूले रुपए, SP ने की कार्रवाई

Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 May, 2025 03:24 PM

up police bharti bring 35000 i will make you pass

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सिपाही ने अभ्यार्थी को मेडिकल में पास कराने का झांसा दिया और उससे 35 हजार रुपये ले लिए। अभ्यर्थी मेडिकल में फेल हो गया। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस के वरिष्ठ...

Bulandshar News, (वरुण शर्मा): उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सिपाही ने अभ्यार्थी को मेडिकल में पास कराने का झांसा दिया और उससे 35 हजार रुपये ले लिए। अभ्यर्थी मेडिकल में फेल हो गया। जिसके बाद पूरा मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया। अधिकारियों ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर सिपाही के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया।

मेडिकल परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थी ने सिपाही को 35 हजार रुपए दिए
उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए बुलंदशहर पुलिस लाइन में अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। जहां डॉक्टरों की टीम रोजाना अभ्यार्थियों का मेडिकल परीक्षण कर रही है। मेडिकल परीक्षा पास करने के लिए अभ्यर्थी मनीष ने सिपाही को 35 हजार रुपये दिए थे, लेकिन वह मेडिकल में अनफिट हो गया। जिसके बाद मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए सिपाही गजेंद्र के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं, आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया है।
PunjabKesari
मेडिकल परीक्षण में डाक्टरों ने मनीष को अनफिट बताया
एसपी सिटी शंकर प्रसाद
ने बताया कि अभ्यर्थी मनीष से पैसे लिए गए थे। मेडिकल परीक्षण में डाक्टरों ने मनीष को अनफिट बताया है। उसे बाद में मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया। मेडिकल से बाहर आने पर गजेंद्र ने उससे पास कराने के ​एवज में 35 हजार रुपये की मांग की। सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर सुमित मलिक को सौंपी गई है। निष्पक्ष मेडिकल जांच को देखते हुए मौके पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी वहां से हटा दी गई है, उनकी जगह दूसरे पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

188/5

18.4

Chennai Super Kings

Royal Challengers Bengaluru are 188 for 5 with 1.2 overs left

RR 10.22
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!