UP News: पुलिस से 5 लाख ऐंठने की साजिश रचने के आरोप में 3 गिरफ्तार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Sep, 2023 10:03 PM

up news 3 arrested for conspiring to extort rs 5 lakh from police

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में छेड़खानी के आरोपी को ग़ायब करने का झूठा आरोप लगाकर पुलिस से 5 लाख रुपए ऐंठने की साज़िश रचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये हैं।

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में छेड़खानी के आरोपी को ग़ायब करने का झूठा आरोप लगाकर पुलिस से 5 लाख रुपए ऐंठने की साज़िश रचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गये हैं।
PunjabKesari
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शुक्रवार को बताया कि थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव बहेड़ी ब्रहमनान निवासी गुलाम नबी के खिलाफ स्कूल में छेड़खानी करने के मामले में हेडमास्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। धारा 151 के तहत की गई कार्रवाई में आरोपी ज़मानत पर घर वापस आ गया था। ज़मानत पर रिहा हुए छेड़खानी करने के आरोपी गुलाम नबी को उसके भाई बाबू के साथ बाहर भेज दिया था और झूठा प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर उसे ग़ायब करने के झूठे आरोप लगाकर दबाव बनाते हुए मामला खत्म करने की एवज में किन्नर खुशबू द्वारा थाना प्रभारी भोजपुर से पांच लाख रुपए की मांग रखी थी।

इस बाPunjabKesariबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रार्थना पत्र की जांच कराई गई तथा घर से ग़ायब गुलाम नबी की तलाश हेतु पुलिस की टीम गठित की गई। तलाशी के दौरान 14 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक भोजपुर समेत पुलिस टीम द्वारा ग़ुलाम नबी को उसके सगे भाई बाबू समेत जनपद सीतापुर व लखनऊ के मध्य सरपंच पंजाबी ढाबे पर काम करते हुए पकड़ा गया। पुलिस को पूछताछ में ग़ुलाम नबी ने बताया कि उसके विरुद्ध थाना भोजपुर में 151 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर पिता अब्दुल खालिक, भाई बाबू तथा किन्नर बहन खुशबू द्वारा हमराय होकर वह ख़ुद अपने भाई बाबू के साथ ग़ायब हो गया था।

परिजनों की ओर से प्रार्थना पत्र देकर थाना प्रभारी से 5 लाख रुपए ऐंठने की साज़शि रची थी। इसके लिए समाचार पत्रों में झूठी खबर भी प्रकाशित कराई गई थी। पुलिस ने 15 सितंबर को बाबू, गुलाम नबी, अब्दुल खालिक निवासी ग्राम बहेड़ी ब्रहमनान थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद हाल निवासी मौहल्ला मौरा की मिलक थाना सिविल लाईन जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी किन्नर खुशबू पुलिस की गिरफ्त से अभी दूर है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!