UP के मंत्री ने दिया बड़ा बयान, बोले- 14 फरवरी को Valentine's Day के बजाय 'गौ माता सम्मान दिवस' के रूप में मनाया जाए

Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Feb, 2023 12:33 PM

up minister gave a big statement said  instead of valentine s day

उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) ने बीते गुरुवार को वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) को लेकर बड़ा बयान..

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharampal Singh) ने बीते गुरुवार को वेलेंटाइन डे (Valentine's Day) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के बजाय 'गौ माता सम्मान दिवस' के रूप में मनाने के आदेश जारी किए गए हैं। क्योंकि गाय हमारे लिए सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
तेज रफ्तार कार की ट्रक से हुई जोरदार भिंड़त, 500 मीटर तक कार को घसीटा...आग लगने पर सवारियों ने कूदकर बचाई जा
UP GIS-23 के आयोजन पर भड़का विपक्ष, कहा- जनता का पैसा बर्बाद करने का तमाशा​

PunjabKesari​​​​​​

'गोबर जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देता है'
पशुपालन और डेयरी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गाय आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण हैं क्योंकि जीरो बजट खेती गाय के गोबर और मूत्र पर आधारित है। मंत्री ने कहा कि कोई भी पशुपालक गायों को दूध दुहने के बाद नहीं छोड़े क्योंकि किसानों के लिए गाय के दूध के अलावा गोबर और गोमूत्र दोनों ही महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने आगे कहा कि गोमूत्र खेतों के कीटाणुओं को नष्ट करता है और गाय का गोबर जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देता है और पर्यावरण के अनुकूल है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
- LIVE: UP GIS 2023 का PM मोदी ने किया उद्घाटन, मुकेश अंबानी सहित देश के कई बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल

PunjabKesari

'Cow Hug Day' को लेकर रजनी पाटिल ने कसा तंज
इस बीच TMC सांसद के सांतनु सेन (Santanu Sen) ने आरोप लगाया कि मुख्यधारा के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए छद्म हिंदूवाद और छद्म देशभक्ति का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, CPI सांसद एलामारम करीम (Elamaram Kareem) ने काऊ हग डे (Cow Hug Day) को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि ये अकल्पनीय है और देश के लिए शर्म की बात है। कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल (Rajni Patil) ने कहा कि मैं एक किसान के घर से हूं। मैं एक दिन नहीं, हर दिन अपनी गाय को गले लगाती हूं। काउ हग डे मनाने को लेकर उन्होंने कहा कि ये केवल बेरोजगारी, अडानी, महंगाई, आतंकवाद जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!