UP: मुजफ्फरनगर में स्टेडियम की नींव रखेंगे जयंत चौधरी, जनसभा को करेंगे संबोधित

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 02 Dec, 2023 01:11 PM

up jayant chaudhary will lay the foundation of the

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी आज मुजफ्फरनगर दौरे पर हैं। जयंत जिले के सावटू और भोकरहेड़ी इलाके  में पहुंचेंगे। चौधरी जयंत सावटू में स्टेडियम की नींव रखेंगे, जबकि इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में जनसभा ...

मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी आज मुजफ्फरनगर दौरे पर हैं। जयंत जिले के सावटू और भोकरहेड़ी इलाके में पहुंचेंगे। चौधरी जयंत सावटू में स्टेडियम की नींव रखेंगे, जबकि इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में जनसभा होगी। इस बारे में रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि सावटू में कार्यक्रम स्थल की तैयारियों को लेकर रालोद नेता पहुंचे। यहां पर ग्रामीणों ने तैयारियां कर ली हैं। गांव में सांसद निधि से स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें... Amethi News: अमेठी में DJ बजने से मौलाना नाराज, निकाह पढ़ने से किया इंकार
 

उन्होंने बताया कि ढाई करोड़ रुपये चौधरी जयंंत सिंह देंगे। उन्होंने स्टेडियम के लिए पहली किस्त के रूप में एक करोड़ 15 लाख रुपये दिए हैं। स्टेडियम के बनने से क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर, ढिढावली, नूनाखेड़ा, कुटबा, कुटबी, दुलेहरा, सिसौली सावटू, हड़ौली, खेड़ी सुड़ियान, अलावलपुर माजरा, हड़ौली माजरा, मुंडभर, चरोली, अटाली, बुदीना कलां, मोहम्मदपुर मार्डन सालाखेड़ी, अलीपुर कलां गांव के युवाओं को लाभ होगा।

ये भी पढ़ें... कानपुर देहात: करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की हुई मौत, खंभे के ऊपर 4 घंटे तक लटका रहा शव
 

रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर ने बताया कि इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण रालोद अध्यक्ष करेंगे। मीरापुर विधायक चंदन सिंह चौहान, अमित ठाकरान, कमेटी प्रबंधक डॉ. करणवीर सिंह, सदस्य ओमवीर सिंह, पूर्व चेयरमैन राजेश सहरावत, नीटू चौधरी, मनोज सहरावत ने व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!