Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 06 Mar, 2021 03:55 PM

पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब...छोटे और स्कूल न जाने की जिद पकड़े बच्चों को परिजन प्रायः यही कहकर विद्यालय जाने का पाठ पढ़ाते हैं। मगर उत्तर
अलीगढ़ः पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो बनोगे खराब...छोटे और स्कूल न जाने की जिद पकड़े बच्चों को परिजन प्रायः यही कहकर विद्यालय जाने का पाठ पढ़ाते हैं। मगर उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के एक सरकारी स्कूल का अलग ही दृश्य दिखाई दिया। जहां एक बच्ची झाड़ू लगाती नजर आई।
बता दें कि मामला धनीपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। जहां सुबह-सुबह एक स्कूली छात्रा झाड़ू लगाती हुई कैमरे में कैद हो गई। वहीं ज्ञात हुआ कि पढ़ाई करने से पहले स्कूलों में टीचर्स बच्चों से काम करवाते हैं जबकि स्वीपर के पर शासन से रजिस्टर में तनख्वा आती है। इस तरह की तस्वीरें केवल एक सवाल छोड़ जाती हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के स्कूलों की तस्वीर बदलने की ठान ली है मगर कब तक ये टीचर्स ठानेंगे?