UP Home Guard Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, UPPBPB ने निकाली 45,000 पदों पर भर्ती

Edited By Ramkesh,Updated: 08 Nov, 2025 09:41 AM

up home guard recruitment 2025

उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। दरअसल, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने राज्य में होम गार्ड के 45,000 पदों पर भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। बोर्ड की ओर से इसके लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। दरअसल, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने राज्य में होम गार्ड के 45,000 पदों पर भर्ती के लिए हरी झंडी दे दी है। बोर्ड की ओर से इसके लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जल्द ही विस्तृत विज्ञापन और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। हालांकि अभ्यर्थियों के व्यापक हित में एनरोलमेट हेतु आवेदन करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक, सरल, पारदर्शी व सुगम बनाने की दृष्टि से भर्ती बोर्ड के वेबसाइट पर"One Time Registration (OTR)" करना अनिवार्य है। अतः अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर जाकर  दिये गये लिंक पर वांछित सूचनाए भरकर OTR की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

यह भर्ती उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी सेवा में शामिल होने का बड़ा अवसर मानी जा रही है। बोर्ड ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट देखते रहें ताकि आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही वे रजिस्ट्रेशन कर सकें। 

OTR  हेतु लिंक- 

https://upprpb.in

https://apply.upprpb.in

अधिक जानकारी के लिये उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट- http://uppbpb.gov.in  का अवलोकन करते रहें ।

 पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)

  • उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए।
  • न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
  • आयु सीमा और छूट से जुड़ी विस्तृत जानकारी विज्ञापन जारी होने के बाद उपलब्ध कराई जाएगी।
  •  लिखित परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
  • परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न होंगे।
  • कुल 100 अंकों की परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।
  • प्रश्न सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाओं से संबंधित होंगे।

 शारीरिक मानक (Physical Standards)
श्रेणी    पुरुष ऊंचाई    महिला ऊंचाई    महिला वजन

  • सामान्य/SC -    168 सेमी   - 152 सेमी  -  40 किग्रा
  • ST -   160 सेमी  -  147 सेमी  -  40 किग्रा


शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)

  • शारीरिक मानक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा।
  • पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किमी दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
  • महिला उम्मीदवारों को 2.4 किमी दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!