Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Feb, 2023 01:45 PM
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नये भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए शुक्रवार यानी 10 फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में दिग्गजों का महाकुंभ लगने जा रहा है। तीन दिन के दौरान अलग अलग सत्रों...
लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को नये भारत का ग्रोथ इंजन बनाने के लिए शुक्रवार यानी 10 फरवरी से शुरू हो रहे तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में दिग्गजों का महाकुंभ लगने जा रहा है। तीन दिन के दौरान अलग अलग सत्रों में आयोजित होने वाले समिट में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman), रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) सहित मोदी सरकार के तमाम मंत्रीगण शामिल होंगे। इसके अलावा भारत और दुनियाभर के तमाम दिग्गज उद्योगपति भी लखनऊ में आयोजित इस मेगा इवेंट में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ेंः GIS 2023 को लेकर CM योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, बोले- लखनऊ समेत बड़े शहरों में कहीं न बिगड़े यातायात व्यवस्था
GIS में इन बड़े मंत्रियों का होगा आगमन
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में केंद्र सरकार के तमाम बड़े मंत्रियों का आगमन होगा। इनमें पहले दिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी जीआईएस 23 का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव, जी किशन रेड्डी, स्मृति जुबीन ईरानी, पशुपति कुमार पारस, राजकुमार सिंह, आरके सिंह मौजूद होंगे। दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह, राजीव चंद्रशेखरन, सर्वानंद सोनोवाल, पुरुषोत्तम रुपाला, मनसुख मंडाविया, ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेन्द्र कुमार की मौजूदगी होगी। तीसरे दिन समिट के समापन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामयी उपस्थिति होगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, हरदीप सिंह पुरी, निर्मला सीतारमन, अनुराग सिंह ठाकुर, राव इंद्रजीत सिंह, धर्मेन्द्र प्रधान, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी और सोम प्रकाश विभिन्न सेशन्स में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेंः यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर बोले- जर्जर बसों को बेड़े से बाहर करेगा यूपी रोडवेज...
इन्वेस्टर्स समिट में जुटेंगे ये दिग्गज उद्योगपति
देश और दुनिया के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए आयोजित हो रहे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। इनमें मुकेश अंबानी (reliance), के चंद्रशेखरन (Tata Sons), कुमार मंगलम बिड़ला (Aditya Birla Group), आनंद महिंद्रा (Mahindra), मुकेश अघी (USISPF), स्वाति दलाल (Abbott Nutrition), नवनीत अग्रवाल (Agarwal Packers And Movers), महेश सुगरू (Tata Motors), उदय सिन्हा (Ekana Group), आदिल जैदी (Ernst & Young), धीरज कपूर (Flipkart), ध्रुव गलगोटिया (Galgotias University), दिनेश गुप्ता (green ply), राजीव गर्ग (Haldigram Group), संजीव कक्कड़ (Indian Oil Corporation), प्रदीप दीक्षित (ITC), आशीष अग्रवाल (JBM Group), अमर सिन्हा (Radico Khaitan), डेनियल बिर्चर (Zurich Airport Asia), Mr. JongBum Park, President and CEO, Samsung Southwest Asia, प्रदीप कुमार गुप्ता (Sharda University), कैलाश चंद्र झंवर (Ultra Tech Cement), डॉ जगदीश गुलाटी (United Group), सहित तीन सौ से ज्यादा उद्यमी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे।