यूपीः आठ और पूजा स्पेशल ट्रेनों को मिली मंजूरी, देखे लिस्ट और टाइम

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 13 Nov, 2020 11:16 AM

up eight more pooja special trains approved see list and time

दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने और आठ पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। यह आठो पूजा स्पेशल ट्रेने गोरखपुर

गोरखपुर: दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़-भाड़ को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने और आठ पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। यह आठो पूजा स्पेशल ट्रेने गोरखपुर के रास्ते ही होकर चलेंगी । पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ आरक्षित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। संक्रमण से बचाव के लिए सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

गोरखपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेनें-
04482 दिल्ली- छपरा स्पेशल : – यह ट्रेन 12, 15 व 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे से चलकर मुरादाबाद, सीतापुर होते हुए गोरखपुर से रात 1.00 बजे गोरखपुर से रात 1.25 बजे छूटकर दूसरे दिन सुबह 4.30 छपरा पहुंचेगी।
04481 छपरा- दिल्ली स्पेशल :- 13, 16 व 20 नवंबर को छपरा से सुबह 07.30 बजे से चलकर गोरखपुर से 10.40 बजे छूटकर सीतापुर, बरेली और मुरादाबाद के रास्ते रात 12.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
09269 पोरबन्दर- मुजसफरपुर स्पेशल :- 13 नवंबर को शाम 4.30 बजे पोरबंदर से चलकर जयपुर, दिल्ली कैंट, मुरादाबाद होते हुए तीसरे दिन गोरखपुर से सुबह 11.10 बजे छूटकर नरकटियागंज के रास्ते शाम 6.10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
09270 मुजफ्फरपुर- पोरबन्दर स्पेशल :-  16 नवंबर को दोपहर बाद 3.15 बजे मुजफ्फरपुर से चलकर नरकटियांगंज होते हुए रात 10.40 बजे गोरखपुर से छूटकर लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली कैंट, जयपुर, अजमेर के रास्ते तीसरे दिन दोपहर बाद 3.10 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
04474 आनन्दविहार टर्मिनस- सहरसा स्पेशल :-  12, 15 व 18 नवंबर को सुबह 09.00 बजे आनन्दविहार टर्मिनस से चलकर सीतापुर होते हुए गोरखपुर से रात 10.20 बजे छूटकर छपरा के रास्ते दूसरे दिन सुबह 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!