mahakumb

अलीगढ़ में हुई कुत्ते और कुतिया की शादी, रीति-रिवाजों के साथ दोनों ने एक साथ लिए सात फेरे... घराती और बारातियों ने किया डांस

Edited By Harman Kaur,Updated: 15 Jan, 2023 04:23 PM

unique wedding where tommy became the groom and jelly became the bride

आपने धूमधाम से इंसानों की शादियों को होते देखा होगा लेकिन अब लोग पशुओं की शादियों को भी धूमधाम से कर रहे हैं। ऐसी ही एक अनोखी शादी कल अलीगढ़ (Aligarh) में हुई....

Aligarh News (अर्जुन वार्ष्णेय): आपने धूमधाम से इंसानों की शादियों को होते देखा होगा लेकिन अब लोग पशुओं की शादियों को भी धूमधाम से कर रहे हैं। ऐसी ही एक अनोखी शादी कल अलीगढ़ (Aligarh) में हुई, जिसमें टॉमी दूल्हा बना और जैली दुल्हन बनी।

PunjabKesari

दोनों  ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवन साथी बनाया। साथ ही वहां घराती और बारातियों ने जमकर ढोल-नगाड़ों पर डांस किया और देशी घी की दावत खाई। वहीं, अब पूरे जिले में यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

PunjabKesari

Tommy बना दूल्हा और Jelly बनी दुल्हन
जानकारी के मुताबिक, जिले में सुखरावली गांव के पूर्व प्रधान दिनेश चौधरी का आठ माह का एक पालतू डॉग टॉमी है, जिसका रिश्ता अतरौली में टीकरी रायपुर ओई के निवासी डॉ रामप्रकाश सिंह की सात माह की मादा डॉगी जैली से तय हुआ। डॉ रामप्रकाश सिंह अपनी जैली के लिए टॉमी को देखने सुखरावली आए और दोनों की शादी तय कर दी।

PunjabKesari

टॉमी और जैली की शादी मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को निर्धारित हुई। कल जैली की ओर से टीकरी रायपुर ओई के वधू पक्ष सुखरावली पहुंचे। जैली की ओर से आए लोगों ने टॉमी को तिलक किया। जिसके बाद टॉमी और जैली के शादी की तैयारियां शुरू हो गईं।

PunjabKesari
ये भी पढ़े....Makar Sankranti के दूसरे दिन भी संगम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, लगा रहे आस्था की डुबकी, देखें तस्वीरें...

ग्राम प्रधान ने दोनों को दिया आशीर्वाद 
वहीं, दोपहर में टॉमी को फूल माला पहनाकर दूल्हा बनाया गया और इसके बाद ढोल-नगाड़ों के बीच टॉमी की धूमधाम से बारात चढ़ी। दूल्हा बना टॉमी आगे-आगे चल रहा था, पीछे बारात में महिला, पुरुष और बच्चों ने जमकर डांस किया। इसके बाद बारात चढ़कर शादी स्थल पर पहुंची। जहां टॉमी और जैली के गले में फूल माला पहनाकर, वर-वधू पक्षों ने दोनों को आशीर्वाद दिया।

PunjabKesari

जिसके बाद दोनों को देशी घी से बने व्यंजन परोसे गए और दोनों ने बड़े स्वाद से भोजन किया। वर-वधू बने दोनों डॉगी ने सात फेरे लेकर एक दूसरे को अंगीकार किया। महिलाओं ने बधाइयां गाईं। जिसके बाद विदाई की रस्म अदा की गई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!