Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Dec, 2025 10:47 AM

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 20 वर्षीय युवती अनुराधा की अपने ही परिवार के लोगों द्वारा हत्या कर दी गई। पुलिस ने अब इस मामले में बस्ती जिले के मृतका के मां और भाई को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या...
Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 20 वर्षीय युवती अनुराधा की अपने ही परिवार के लोगों द्वारा हत्या कर दी गई। पुलिस ने अब इस मामले में बस्ती जिले के मृतका के मां और भाई को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।
भयावह घटना की पूरी कहानी
घटना तरबगंज थाना क्षेत्र की सुनसान सड़क पर हुई। 17 नवंबर की सुबह पुलिस को अज्ञात युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली। शव का हाथ रस्सी से बंधा हुआ था। पोस्टमार्टम में पता चला कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई थी और उसके शरीर पर चोटें थीं। पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से जांच शुरू की।
भाई और मां ने की हत्या
मृतका अनुराधा की पहचान हुई। पुलिस ने हिरासत में लिया भाई मनीष और मां निर्मला देवी। पूछताछ में दोनों ने बताया कि अनुराधा अक्सर फोन पर किसी से बात करती थी, जिससे घर में झगड़ा होता रहता था। घटना वाले दिन मनीष ने बहन से फिर बहस की। गुस्से में उसने अनुराधा को मारा-पिटा और बेहोश होने पर मां की मदद से हाथ-पैर बांधकर अपनी गाड़ी की डिक्की में डाल दिया।
मामा के लड़के ने भी दिया साथ
मनीष अपनी बहन को अपने मामा के गांव ले गया और वहां मामा के लड़के को साथ लिया। सुनसान जगह पर जाकर उन्होंने अनुराधा का गला रस्सी से घोंट दिया। हत्या के बाद शव को फेंकने और पूरी तरह सुनिश्चित करने के लिए उस पर गाड़ी चढ़ा दी गई। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस ने CCTV और सर्विलांस फुटेज के आधार पर मामला सुलझाया। आरोपी भाई मनीष, मां निर्मला देवी और मामा के लड़के को गिरफ्तार किया गया। थाना तरबगंज पुलिस ने कहा कि सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना की भयावहता और परिवारिक झगड़े की वजह से यह मामला पूरे इलाके में हलचल और डर फैलाने वाला साबित हुआ है।