देवरिया में हैवानियत की हद पार: युवक को थप्पड़-लात के साथ चप्पल पर थूक कर चटवाया, वीडियो वायरल; परिवार में डर का माहौल!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Dec, 2025 11:24 AM

sensational incident in deoria youth beaten with belt and slippers

Deoria News: देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के गोबराई खास गांव में 29 नवंबर को एक भयावह घटना सामने आई, जिसमें कुछ दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर......

Deoria News: देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के गोबराई खास गांव में 29 नवंबर को एक भयावह घटना सामने आई, जिसमें कुछ दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी।

युवक ने लगाई मदद की गुहार
पीड़ित युवक रास्ते से गुजर रहा था, तभी सकरापार और गोबराई गांव के चार युवकों ने उसे पकड़ लिया। युवक ने हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाई, लेकिन आरोपियों ने उसकी नहीं सुनी। उन्होंने युवक को लात-घूसों से पीटा, बेल्ट से मारा और चप्पल पर थूककर उसे चटवाया।

वीडियो वायरल, पुलिस हरकत में आई
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित की मां ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि उनके बेटे की बहुत बदनामी हुई और वह मानसिक रूप से तनाव में है।

दबंगों ने घर पर भी किया हमला
इसी रात आरोपियों ने पीड़ित के घर पर हमला किया। घर पर पत्थर फेंके और गेट तोड़ने की कोशिश की। परिवार डर के मारे कमरे में बंद हो गया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वायरल वीडियो के जरिए अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानिए, क्या कहना है  ग्रामीणों का?
ग्रामीणों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से इलाके में दबंगई कर रहा है, लेकिन सख्त कार्रवाई न होने से इनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!